• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

अजय चंद्राकर छत्तीसगढ़ फुटबाल संघ के अध्यक्ष

Nov 4, 2014

ajay-chandrakarरायपुर। संस्कृति और पर्यटन मंत्री अजय चन्द्राकर को छत्तीसगढ़ फुटबॉल संघ का नया अध्यक्ष चुना गया है। संघ के मुख्य संरक्षक मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह होंगे। संरक्षक के रूप में विनोद खाण्डेकर और डी. एस. राणा का चयन किया गया है। यह नियुक्ति च्पैरालिम्पिक कमिटी ऑफ इण्डियाज् के निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियम (४)-अ के तहत चार वर्षों के लिए की गई है। इस अवसर पर ऑल इण्डिया फुटबॉल फेडरेशन के पर्यवेक्षक और मध्यप्रदेश फुटबॉल संघ के सचिव अमित देव, छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के कोषाध्यक्ष विष्णु श्रीवास्तव और चुनाव अधिकारी बशीर अहमद खान उपस्थित थे।  संस्कृति मंत्री अजय चन्द्राकर ने नयी जिम्मेदारी मिलने पर कहा है कि हमारा यह सतत् लक्ष्य रहेगा कि छत्तीसगढ़ फुटबॉल संघ को प्रदेश का अग्रणी संघ बनाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा राजधानी रायपुर के अलावा प्रदेश के ऐसे सभी जिलों में जहां राष्ट्रीय स्तर के मैचों की सुविधाएं है, वहां मैच कराये जायेंगे। चन्द्राकर ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने पर विशेष बल देते हुए कहा कि खिलाड़ियों और कोचों को खेल के दौरान होने वाले आवश्यक खर्च की राशि समय-सीमा में दी जायेगी। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्पर्धा से पहले सभी टीमों के लिए इक्कीस दिनों का प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किया जाएगा और हमारा यह भी प्रयास रहेगा कि नियमित रूप से अन्तर जिला फुटबॉल प्रतिपर्धा होती रहे। श्री चन्द्राकर ने कहा कि आगामी एक वर्ष के भीतर सभी सत्ताइस जिलों में जिला फुटबॉल संघ का गठन कर लिया जाएगा। संस्कृति मंत्री चंद्राकर को छत्तीसगढ़ फुटबॉल संघ का अध्यक्ष बनने पर रायपुर जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष मुस्ताक अली प्रधान, कोषाध्यक्ष दिवाकर थिटे और छत्तीसगढ़ नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष विश्वजीत मित्रा, उपाध्यक्ष दिलीप क्षत्रे और सचिव अमिताभ दीक्षित ने बधाई दी है।

Leave a Reply