• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

क्रिस्टल हाउस देगी निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा

Nov 4, 2014

crystatl-house1रायपुर।  अंतर्राष्ट्रीय चेरिटेबल संस्था क्रिस्टल हाउस नया रायपुर में एक स्कूल का संचालन करने जा रही है. नया रायपुर डेव्हलपमेंट अथॉरिटी (एनआरडीए) और क्रिस्टल हॉउस के बीच इस संबंध में एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुआ. आवास मंत्री श्री राजेश मूणत की उपस्थिति में एनआरडीए के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया और क्रिस्टल हाऊस के प्रबंध संचालक श्री राजू शाहानी ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए. क्रिस्टल हाऊस नया रायपुर के सेक्टर २५, नया राखी में इस स्कूल का संचालन करेगी. स्कूल का निर्माण एनआरडीए द्वारा कराया जाएगा. बारहवीं तक की शिक्षा अंग्रेजी माध्यम में दी जाएगी. शुरूआत में यह प्राथमिक स्तर पर शुरू किया जाएगा. आगे चलकर इसका उच्चतर माध्यमिक स्तर तक विस्तार किया जाएगा. आवास मंत्री श्री राजेश मूणत ने विश्वास व्यक्त किया कि क्रिस्टल हाऊस के इस प्रयास से आर्थिक तौर पर पिछड़े बच्चों को एक नया प्लेटफार्म मिलेगा. उन्होंने कहा कि नया रायपुर के प्रभावित लोगों का विकास एनआरडीए की प्राथमिकता में है और यह इसी दिशा में एक प्रयास है.एनआरडीए के सीईओ श्री अमित कटारिया ने बताया कि पाँच एकड़ में इस स्कूल का निर्माण मार्च २०१५ से शुरू होगा और २०१६-१७ के सत्र से यहाँ शिक्षण का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा.सहमति पत्र पर हस्ताक्षर के अवसर पर एनआरडीए के उपाध्यक्ष श्री एस एस बजाज भी मौजूद थे. क्रिस्टल हाउस इंटरनेश्नल एक गैर लाभकारी चेरिटेबल संस्था है जो गरीब बच्चों के शिक्षा स्तर में सुधार की दिशा में कार्य करता है. अमेरीका, वेनेजुएला, दक्षिण अफ्रीका, मेक्सीको और भारत में यह संगठन अपने स्कूल संचालित कर रहा है. भारत में नया रायपुर में संगठन का तीसरा स्कूल शुरू होने जा रहा है. इससे पहले यह स्कूल बेंगलूरू और महाराष्ट्र के लवासा में संचालित हो रहा है.यह संस्था बच्चों को प्राथमिक स्तर से शिक्षा देते हुए उच्चतर माध्यमिक स्तर की शिक्षा पूर्ण कराता है. अपने दानदाताओं की मदद से यह संस्था बच्चों को निशुल्क शिक्षा मुहैय्या कराता है.

Leave a Reply