• Thu. May 9th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

राज्य के 16 बाल वैज्ञानिक पुरस्कृत

Nov 20, 2014

national children science congress, raipur, bhilaiरायपुर। स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने प्रदेश के सोलह बाल वैज्ञानिकों को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया। छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा मौसम और जलवायु की समझ पर लक्ष्मी नारायण कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दो दिवसीय राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किया गया था। कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ के बच्चे नई सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं, आधुनिक तकनीक से अपडेट हो रहे हैं। यही बच्चे भविष्य में देश के वैज्ञानिक बनेंगे और अपना एवं देश का नाम रौशन करेंगे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक प्रोफेसर एम.एम. हम्बर्डे एवं स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त सचिव बीके अग्रवाल ने भी बच्चों को सम्बोधित किया।
पुरस्कृत बाल वैज्ञानिकों में वरिष्ठ समूह के दस और कनिष्ठ समूह के छह बाल वैज्ञानिक शामिल हैं। इनमें ज्योति नशीने शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बालोद, भूपेन्द्र शुक्ला शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कोण्डागांव, वैभव दीक्षित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कुकरेल (धमतरी), ग्रेसी राव दीप्ति कान्वेंट इंग्लिश स्कूल जगदलपुर, अन्नया पाण्डे एनएच गोयल वल्र्ड स्कूल रायपुर, दीक्षा साहू देव संस्कृति विद्यालय महासमुन्द, किशोर कुमार उईके आरकेएमव्हीव्ही शाला नारायणपुर, कमलेश्वर साहू एवीपीएस ग्रासीम बिहार रवान (रायपुर), दुर्गेश उसमालिया ओरिन्टन पब्लिक स्कूल अम्बिकापुर, विक्की कुमार पटेल शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला विजेभाठा (राजनांदगांव) जया यादव शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बल्गीखार (कोरबा), वी. हरीश सरदार संतोष सिंह ममोरियल स्कूल सिरगिट्टी (बिलासपुर), ज्योति शर्मा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला रानीतराई (दुर्ग), अनिता धु्रव शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सियाहीमुड़ी (कोरबा), मेहुल कुमार वेसलियन हिन्दी मिडियम मिडिल स्कूल राजनांदगांव और श्रुति हलधर सेन्ट जेवियर हाई स्कूल मुंगेली शामिल हैं।

Leave a Reply