• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

मैत्रीबाग में कब-बुलबलों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

Nov 17, 2014

cub bulbul, bhilai steel plant, lt sherpaभिलाई। भारत रूस मैत्री के प्रतीक मैत्रीबाग में स्काउट गाइड भिलाई, जिला संघ के तत्वावधान में संयंत्र के शिक्षा विभाग द्वारा बाल दिवस के अवसर पर 31 वां कब-बुलबुल उत्सव का भव्य एवं रंगारंग आयोजन किया गया।
उत्सव के समापन समारोह में संयंत्र के ईडी पीएण्डए एल टी शेरपा मुख्य अतिथि एवं राज्य कमिश्नर (भारत स्काउट गाइड) जी स्वामी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अतिथियों ने अपने सम्बोधन में बच्चों से कहा कि वे अपने जीवन में अनुशासन एवं जिम्मेदारी के महत्व को समझते हुए सुसंस्कृत एवं स्वच्छ जीवन का निर्वाह करें। लगभग 500 कब-बुलबुल प्रतिभागियों ने स्काउट गाइड शिक्षकों के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे-रस्सी पर चढऩा, विभिन्न मसालों के गंध परीक्षण, ड्राइंग एवं पेेंटिंग, नियम-प्रतिज्ञा, नृत्य, ड्रील, कब-बुलबुल ट्री सजावट आदि में अपने जौहर दिखाए।
उप महाप्रबंधक (शिक्षा) सौरभ सिन्हा ने अपने स्वागत भाषण में कब-बुलबुल के महत्व को रेखंाकित करते हुए भिलाई कब-बुलबुल संगठन की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम के समापन अवसर पर कब-बुलबुल ने अपने रंगारंग नृत्य एवं ड्रील की प्रस्तुति में उपस्थितों का मन मोह लिया। अतिथियों ने विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किये।
अंग्रेजी माध्यम मिडिल स्कूलों में ओवर आल प्रथम स्थान ईएमएमएस सेक्टर-2, द्वितीय स्थान ईएमएमएस सेक्टर-5 एवं तृतीय स्थान ईएमएमएस मरौदा सेक्टर ने प्राप्त किया। जबकि हिन्दी माध्यम विद्यालयों में प्रथम स्थान सीनियर सेकण्डरी स्कूल (क्रमाँक-2) सेक्टर-6, द्वितीय स्थान भिलाई इस्पात विकास विद्यालय, सेक्टर-6 एवं तृतीय स्थान आदर्श पूर्व माध्यमिक विद्यालय, रिसाली सेक्टर ने हासिल किया।
इस अवसर पर राज्य सचिव (स्काउट-गाइड) रमेश पटनायक, उप महाप्रबंधक (नगर सेवाएँ विभाग-सिविल) डी बी सिंह एवं विभिन्न विद्यालयों के शाला प्रमुख विशेष रूप से उपस्थित थे। उप प्रबंधक (शिक्षा) दीपक खरे कार्यक्रम के समन्वयक थे। जिला संगठन श्रीमती एच आर नितनवरे (जिला कमिश्नर गाइड), श्रीमती अर्पणा बनर्जी (कोषाध्यक्ष) एवं सुश्री एम मजुमदार (सह-सचिव) जिला संघ भिलाई ने इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संचालन मनीष तिवारी, एस के तम्बोली एव सुश्री अंजलिका ने किया।

Leave a Reply