• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

होलिका-दहन से पूर्व स्मृति नगर में ट्रिपल-एम ने बांधा समा, झूमे दर्शक

Mar 26, 2024
3M presents Holi Huddang at Smriti Nagar

भिलाई। स्मृति गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित ने होलिका-दहन की शाम को यादगार बना दिया. इस्पात नगरी की ऐतिहासिक संगीत संस्था मेटर्जिकल म्यूजिक मेकर्स (ट्रिपल-एम) के सान्निध्य में शुरू हुई यह शाम वैदिक मंत्रों के उच्चारण एवं फूलों की होली के साथ सम्पन्न हुई. इस अवसर पर स्मृति नगर निवासी स्थानीय नागरिकों ने भी मंच पर आकर गीतों की सुन्दर प्रस्तुतियां दीं.
स्मृति गृह निर्माण के अध्यक्ष राजीव चौबे के आमंत्रण पर ट्रिपल-एम ने सहर्ष इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी. ट्रिपल-एम के संयोजक-अध्यक्ष ज्ञान चतुर्वेदी, डॉ रुचिर भटनागर, श्रीमती अंजना विनोद, राजेन्द्र जोगलेकर, संजय मोरे, संदीप घुले, भागवत टावरी, दीपक रंजन दास, गरिमा सिन्हा आदि ने एकल एवं युगल गीतों की सुन्दर प्रस्तुतियां दीं. रायपुर से विशेष रूप से इस कार्यक्रम में शामिल होने आए समीर नाथ ने भी अपनी खूबसूरत आवाज एवं गायकी का जलवा बिखेरा. अधिकांश गीत होली के लिए गए थे जबकि कुछ गीत ऐसे भी थे जिसने श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. रंग बरसे भीगे चुनरवाली की धुन पर फूलों की होली खेली गई. इस दौरान राजीव चौबे अपनी टीम के साथ स्वयं मंच पर उपस्थित होकर सबका हौसला बढ़ाते रहे. मंच का संचालन दीपक रंजन दास ने किया.


शुभमुहूर्त पर होलिका दहन की रस्म अदा की गई. मंच से वेदमंत्रों का उच्चारण करते हुए अग्निदेव का आह्वान किया गया. इसके साथ ही ज्येष्ठ नागरिकों ने होलिका प्रज्ज्वलन किया. इससे पूर्व महिलाओं ने होलिका पूजन किया. विवेकानन्द सभागृह के खुले प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग एक हजार लोगों ने शिरकत की.

Leave a Reply