• Mon. May 6th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

तीन बार बदल चुका इस बच्चे का दिल

Jan 2, 2015

Kid gets thrid heart transplantनई दिल्ली। इंगलैंड के नॉरथमबरलैंड में रहने वाली चार साल की बच्ची समर कारकैस का मामला अजब है। डेली मेल के मुताबिक समर का दिल जन्म से ही इतना नाजुक था कि धड़कने से लेकर खून पंप करने तक काम सहज रूप से नहीं कर पाता था। पैदा होने से दो साल तक के बीच में समर के दिल का दो बार ट्रांसप्लांट हो चुका था। उसके मां-बाप को तीसरी बार भी हार्ट ट्रांसप्लांट करवाने का रिस्क लेना ही पड़ा। जिंदगी बचाने के लिए उनके पास समसर की सर्जरी के अलावा और कोई दूसरा रास्ता नहीं था। चार साल की बच्ची का दिल एक साल पहले तीसरी बार बदला गया। अब वह तीसरे दिल के साथ जी रही है। डॉक्टरों ने बताया कि वो ठीक है।

Leave a Reply