• Mon. May 6th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

केरल में अवधेश ने जीता कुश्ती का रजत

Feb 10, 2015

brij jivan ari, avadhesh yadavभिलाई। केरल में आयोजित नेशनल गेम्स में छत्तीसगढ़ के पहलवानों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। भिलाई के युवा पहलवान अवधेश यादव ने नेशनल गेम में रजत पदक हासिल कर राज्य को गौरवान्वित किया है। छत्तीसगढ़ कुश्ती संघ के महासचिव बृजजीवन राय ने बताया कि कुश्ती और अखाड़ा संस्कृति को विस्तारित कर पहलवानों की नई पौध तैयार की जा रही है। राज्य के गांवों से लेकर कस्बों तथा वनांचलों से खिलाड़ी आगे आ रहे हैं। पहलवान एशियाई एवं ओलम्पिक खेलों में हिस्सा लेते है और देश का नाम रोशन करते है। पहलवान सुशील कुमार ने पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया, उसी तरह अवधेश यादव ने छत्तीसगढ़ का नाम राष्ट्रीय खेलों में रौशन किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि वे अवधेश का उसी प्रकार सम्मान करें जैसा हरियाणा व अन्य प्रदेशों में किया जाता है। श्री राय ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि छत्तीसगढ़ नवोदित राज्य है और कुश्ती के क्षेत्र उठ खड़ा होने को बेताब है इसलिए खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि जगन्नाथ यादव, भगवान पहलवान, गामा यादव एवं श्रीकांत ने इन्हें तैयार करने में दिन रात प्रयास किया।

Leave a Reply