• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

छत्तीसगढ़ ने पहली बार जीता आमंत्रण कप

Aug 17, 2015

chhattisgath basketballभिलाई। 14वें आॅल इंडिया सीआरआई बास्केटबाल आमंत्रण टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ की महिला टीम ने पहली बार खिताब जीतने का गौरव हासिल किया है। कोयम्बटूर (तमिलनाडु) में खेली गई इस प्रतियोगिता के फाइनल में प्रदेश की टीम ने केरल इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड की टीम को रोमांचक मुकाबले में 86-76 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। छत्तीसगढ़ की जीत में प्रदेश की पूनम चतुर्वेदी ने सर्वाधिक 48, सरणजीत कौर ने 18 और कप्तान संगीता कौर ने 12 अंकों का योगदान दिया। Read Moreफाइनल मुकाबले के पहले क्वार्टर में हालांकि टीम को 17-22 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद छत्तीसगढ़ ने वापसी की और 76 कर कप पर कब्जा जमा लिया। टीम को 50 हजार रुपए नकद और ट्राफी पुरस्कार के रूप में मिली। छत्तीसगढ़ की टीम की सफलता पर राज्य बास्केटबाल संघ, मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और प्रमुख कोच राजेश पटेल ने उसे बधाई दी है।
पूनम बनी सर्वश्रेष्ठा खिलाड़ी : देश की सबसे लंबी छत्तीसगढ़ की खिलाड़ी पूनम चतुर्वेदी को उनके उम्दा खेल के लिए टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के खिताब से नवाजा गया। पूनम ने पांच मैचों में कुल 193 अंक हासिल किए हैं, जो किसी भी राज्य की टीम के खिलाड़ी से अधिक हैं।

Leave a Reply