• Sun. Apr 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

वैशाली नगर कालेज में नैक विजिट की तैयारी

Oct 3, 2015

vaishali nagar collegeभिलाई। स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्य से स्वच्छता सप्ताह के अन्तर्गत विगत दिनों नगर पालिक निगम भिलाई की टीम शासकीय महाविद्यालय वैशालीनगर भी पहुँची। प्राचार्य डॉ. महेशचन्द्र शर्मा, भवन निर्माण संधारण समिति के सदस्य डॉ. सुबोध सिंह, रा.से.यो. सहायक बद्री सिंह, कार्यालय प्रमुख दामोदर प्रसाद यादव, छात्रसंघ अध्यक्ष बृजेश प्रजापति समेत स्टाफ एवं विद्यार्थियों के साथ वैशालीनगर जोन के प्रशासनिक अधिकारी एम.पी. देवांगन, स्वच्छता निरीक्षक महेश पाण्डेय, उपयन्त्री अरविन्द शर्मा, उपअभियंता डी.के. सिंह, सहायक राजस्व अधिकारी विनोद चंद्राकर एवं मनोज तिवारी, आदि ने मिलकर कॉलेज परिसर का अन्दर एवं बाहर मिलकर निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि यथाशीघ्र कॉलेज में बैंगलोर से नैक टीम का दौरा प्रस्तावित है। Read Moreनिगम ने कॉलेज भवन के संधारण एवं पुताई में इस बार मुख्य भूमिका निभाई है। प्राचार्य डॉ. महेश चंद्र शर्मा एवं महाविद्यालय परिवार ने इसके लिये निगम को साधुवाद दिया है। उन्होंने उच्च शिक्षा मंत्री, प्रेमप्रकाश पाण्डेय, स्थानीय विधायक विद्यारतन भसीन समेत जिला प्रशासन एवं मीडिया का भी आभार माना है।
किन्तु कॉलेज मैदान और परिसर में अनावश्यक जलभराव और निकासी हेतु ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने से खरपतवारों का जंगल खड़ा हो गया है। इसके लिये अनेक बार विद्यार्थियों ने जिला प्रशासन, मंत्री, नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन भी सौंपा है। छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह में पदाधिकारियों ने विधायक विद्यारतन भसीन को पुन: ज्ञापन दिया, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी प्रगति नहीं हो सकी है। इस बार के निरीक्षण में प्रशासनिक अधिकारी एम.पी. देवांगन ने जल्द से जल्द इस गंदगी को दूर करने एवं बाउण्ड्रीवाल पुताई का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply