• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

गोदरेज लॉकिंग साल्यूशन्स एंड सिस्टम्स भिलाई में

Nov 4, 2015

gorejभिलाई। गोदरेज लॉकिंग साल्यूशन्स एंड सिस्टम्स का शोरूम यहां दक्षिण गंगोत्री में प्रारंभ हो गया। छत्तीसगढ़ में यह अपनी तरह का पहला आउटलेट है जहां लॉकिंग सिस्टम्स की कम्प्लीट रेंज उपलब्ध है। कंपनी किचिन फिटिंग की रेंज भी जल्द ही छत्तीसगढ़ में उपलब्ध कराएगी। आउटलेट का उद्घाटन करते हुए कंपनी के रीजनल हेड योगेश एन पटेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में गोदरेज लॉकिंग साल्यूशंस एंड सिस्टम्स का यह पहला और वेस्ट जोन का 11वां आउटलेट है। उन्होंने बताया कि गोदरेज की 784 यूनिट्स हैं। पिछले वर्ष कंपनी का टर्नओवर 650 करोड़ रुपए था वहां इस वित्त वर्ष में कंपनी का लक्ष्य 760 करोड़ का टर्नओवर पूरा करने का है। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू व पूर्व विधायक दयाराम साहू विशेष रूप से मौजूद थे। Read Moreअन्य अतिथियों में बीएसपी टाउनशिप के जीएम अलोक झा, एचएससीएल के ईडी एएम लहरी, एचएससीएल के जीएम वी.के.साहा शामिल थे। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता सत्यनारायण अग्रवाल, बृजेश विचपुरिया, ओ.पी.वर्मा, शंकर लाल देवांगन, भाजपा नेता अजय तिवारी, सुरेन्द्र पाटनी, योगेन्द्र सिंह, चंदन सिंह भदोरिया, व्यापारी विनित जैन, पदम चंद जैन, दिनेश सोमानी, अमृत लोढ़ा, अनिष जैन, आदेश जैन, वाहिद सहित अन्य व्यापारी गण एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।
श्री पटेल ने कहा कि इस आउटलेट में आई सीक्योर इलेक्ट्रॉनिक लॉक, स्मार्ट सेन्ज बायोमेट्रिक लॉक, पैड लॉक, लैच लॉक, सिलिण्ड्रिकल लॉक, मॉर्टिस लॉक, डोर क्लोजर, कि विशाल श्रृंखला उपलब्ध है। तालों की यहां पूरी पांच शृंखलाएं उपलब्ध हैं। कारपोरेट के साथ साथ पब्लिक सेक्टर एवं आम लोगों की जरूरतों का भी गोदरेज विशेष ख्याल रखती है। गोदरेज कंपनी का कुल टर्नओवर 2022 तक 3 हजार करोड़ तक ले जाना चाहते है। दो माह पहले मुम्बई में कंपनी ने किचन फिटिंग की विशाल रेंच लांच की है। छत्तीसगढ़ में भी दिसंबर तक किचन फिटिंग का यह रेंज उपलब्ध हो जाएगा।

Leave a Reply