• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

दिशा ने हरिभूमि को सात विकेट से हराया

Feb 9, 2016

Chhattisgarh Premier Leagueभिलाई। यंगिस्तान के छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग के सातवें दिन आज खेले गए इकलौते मैच में दिशा स्टार्स ने हरिभूमि को सात विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी हरिभूमि फाइटर्स कोई बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई और 20 ओवर में 132 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। हरिभूमि की तरफ से आज कप्तान जावेद ने जिम्मेदाराना पारी खेली और 25 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्के की मदद से 36 रन बनाए पर मैच नहीं बचा पाए। Read Moreहर्ष शर्मा ने 24 गेंद खेलकर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाए। वही वेदांत ने 18 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 18 रन बनाए तथा सोहेल ने 14 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 15 रन बनाए। 20वें ओवर में पूरी टीम 132 रन बनाकर आउट हो गई। पहला विकेट 22 रन के कुल स्कोर पर, दूसरा 43, तीसरा 60, चौथा विकेट 76 रन के कुल स्कोर पर गिर गया। 120 रन के स्कोर पर दो विकेट और गिरे। इसके बाद 121, 125, 127 और 132 रन के कुल स्कोर पर एक के बाद एक सभी विकेट गिर गए.
दिशा स्टार्स की तरफ से मनोज सिंह ने 35 रन देकर 3 विकेट, अभ्युदय कांत ने 13 रन देकर 2 विकेट, गगनदीप ने 13 रन देकर 2 विकेट तथा मो. इरफान और योगेश ने एक एक विकेट लिए। एक रन आउट हुआ।
133 के टारगेट का पीछा करने उतरी दिशा स्टार्स ने 17.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 136 रन बना लिया। टीम ने एक चौके की मदद से रिक्वायर्ड रन बटोर लिए। इस जीत के साथ ही दिशा स्टार्स ने लीग के दो मैच जीत लिए हैं। दिशा स्टार्स की तरफ से कप्तान रोहित ध्रुव ने शानदार कप्तानी पारी खेली और 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से नाबाद 60 रन बनाए। वहीं पी विवेक ने 34 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 43, करमदीप ने 24 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 25 रन बनाए। हरिभूमि की तरफ से आरिफ, अभिषेक खरे और हर्ष ने एक एक विकेट लिए। उन्होंने क्रमश: 23, 24 और 25 देकर ये विकेट झटके।
मैच हाईलाइट्स
आज के मैच में मैक्सिमम स्कोरिंग चौकों और छक्कों की मदद से हुई। मैच के दोनों इनिंग्स में 13 विकेट गिरे जिसमें से 8 बोल्ड हुए जबकि 4 कैच आउट हुए। एक बैट्समैन रन आउट हुआ।
दोनों पुरस्कार कप्तान की झोली में
आज के मैच में रायपुर पावर मैक्सिमम सिक्स और सीएसआईटी मैन ऑफ द मैच के दोनों पुरस्कार दिशा स्टार्स के कप्तान रोहित ध्रुव ने अपने नाम कर लिया। ये पुरस्कार सीपीएल के चेयरमैन मनीष पाण्डेय के दादाजी रामजतन पाण्डेय, वरिष्ठ नागरिक रमेश माने, यंगिस्तान के सहसंयोजक प्रशांत पाण्डेय तथा पार्षद श्री लाडी ने प्रदान किये।
आज की टेक्नीकल टीम
अम्पायर अनिल सिंह एवं सुनील डरसेना, थर्ड अम्पायर टीएस राव, मैच रेफरी अवधेश गुप्ता, स्टैटिस्टीशियन सचिन टांक, स्कोरर विनोद देवघरे एवं संतोष ठाकुर, कमेंन्ट्री एंड एक्सपट्र्स वी मोहन दास, आरएस बिसेन, एम श्रीनिवास, भास्कर गोस्वामी, अभय मोहरिल तथा होस्ट भाष्वती रामपाल।

Leave a Reply