• Mon. May 6th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

संघर्षपूर्ण मैच में सीवीआरयू लायंस की 9 विकेट से जीत

Feb 4, 2016

CPL-Day-2-CVRU-wins-by-9-wiभिलाई। यंगिस्तान के छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग के दूसरे दिन बेहतरीन क्रिकेट देखने को मिला। अंडर-19 खिलाड़ी पहले और दूसरे दिन आतिशी बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर छा गए। दूसरे दिन का पहला मैच एटी सॉलीटेयर्स और सीवीआरयू लायंस के बीच खेला गया। इस बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबले में अंत तक कांटे का मुकाबला चलता रहा किन्तु अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ छक्कों की मदद से सीवीआरयू ने यह मैच 9 रनों से जीत लिया। Read More
टॉस जीतकर एटी सॉलीटेयर ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया। पहले दिन बेहतरी बल्लेबाजी करने वाले संगीत सोनी आज नहीं चल पाए। 8 रन के कुल स्कोर पर महज एक रन लेकर वे आउट हो गए। राहुल पगारियों भी आज केवल 17 रन बना पाए जबकि कप्तान नितीष राव ने आज जिम्मेदारी से खेला और 36 रन बनाए। इयान कोस्टर ने नाबाद सर्वाधिक 52 रनों की पारी खेली। उनके अलावा विक्रांत राजपूत ने 36 और अभिषेक ताम्रकार ने 2 रन बनाए। शशांक ताम्रकार आज कोई रन नहीं बना पाए। 8 रन के कुल स्कोर पर पहला, 33 पर दूसरा, 79 पर तीसरा, 137 पर चौथा, 145 पर पांचवा और 154 पर अंतिम गेंद पर अंतिम व्यक्ति रन आउट हो गया।विक्रांत और इयान कोस्टर ने 1-1 छक्का लगाया. सीवीआरयू की तरफ से आकाश सक्सेना और पंकज राव ने 2-2 और पुहुप सिंह ने एक विकेट लिया। अंतिम व्यक्ति रन आउट हुआ।
उधर सीवीआरयू ने आज बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और केवल एक विकेट खोकर जरूरी 156 रन बना लिए। पीयूष मल्लेवार ने दो छक्कों की मदद से टीम के लिए 73 रन जोड़े। वहीं कप्तान विशाल कुशवाहा ने 35, मनोज सिंह ने 21 और आशीष गुप्ता ने 16 रन निकाले। टीम ने एक विकेट मनोज सिंह का गंवाया जब वे रन आउट हो गए। आशीष गुप्ता मसल पुल की वजह से रिटायर हो गए। पीयूष ने सर्वाधिक 3 छक्के लगाए जबकि एक छक्का आशीष ने भी जड़ा। अंतिम ओवरों में लगे तीन छक्कों ने ही मैच का रुख बदल दिया।
यह रहा खास
दोनों दिन के मैच में अंडर 19 खिलाडिय़ों ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया। सीवीआरयू के अंडर 19 खिलाड़ी पीयूष दोनों दिन मैन ऑफ द मैच बनने में कामयाब रहे। इसी टीम के विशाल को 3 छक्के मारने पर सर्वाधिक छक्के मारने का पुरस्कार मिला। उन्हें भिलाई के महापौर देवेन्द्र यादव और नगर निगम भिलाई के नेता प्रतिपक्ष रिकेश सेन ने पुरस्कृत किया। यंगिस्तान के संयोजक और सीपीएल के चेयरमैन मनीष पाण्डेय ने बताया कि यही इस ईवेन्ट का उद्देश्य भी है कि युवा खिलाडिय़ों को उभार कर देश को एक बेहतरीन च्वाइस दी जाए। इस अवसर पर निगम के सभापति श्यामसुन्दर राव, वरिष्ठ पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्र एवं पीयूष मिश्र भी उपस्थित थे।
इनकी है पार्टनरशिप
रायपुर पावर एंड स्टील द्वारा पावर्ड इस ईवेन्ट में वह सर्वाधिक छक्के लगाने वाले को पुरस्कृत कर रही है। मैट्स यूनिवर्सिटी ईवेन्ट में मैट्स कप प्रदान कर रही है। 94.3 एफएम ईवेन्ट की रेडियो पार्टनर है जबकि ड्रिंक्स पार्ट एक्सट्रीम है। प्लेयर ऑफ द लीग को हॉण्डा पुरस्कार देगा। पायल बस ट्रैवल पार्टनर है। अम्पायरिंग अनिल सिंह संतोष सोनी, थर्ड अम्पायर टीएस राव, मैच रेफरी आरडी रामचंद्रन, स्कोरर विनोद देवघरे एवं संतोष ठाकुर, एकस्पर्ट कमेंटेटर राजेश बिसेन, मारू श्रीनिवास, भास्कर गोस्वानी एवं कमेंट्री अभय सुधाकर ने की। एंकरिंग श्वेता पड्डा एवं भाष्वति रामपाल ने किया।

पहले दिन खेले गए दूसरे मैच में सीवी रमन यूनिवर्सिटी लायंस ने एकतरफा जीत दर्ज की।

सीवीआरयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 158 रन बनाए। पीयूष मल्लेवार ने शानदार 72 रन बनाए जबकि मनोज सिंह ने 49 (नाबाद) और आशीष गुप्ता ने 20 रन बनाए। हरिभूमि की तरफ से वेदांत और अभिषेक खरे ने एक-एक विकेट लिए। हरिभूमि फाइटर्स की टीम 18.5 ओवर में 101 रन बनाकर ढेर हो गई। सर्वाधिक 29 रन हर्ष शर्मा ने बनाए। सीवीआरयू के तरफ से चार विकेट शुभम सिंह ने, 2 विकेट पी राव और अमृत पाल, हरप्रीत सिंह और पुहुप सिंह ने 1-1 विकेट लिये। एक रन आउट हुआ। अम्पायरिंग अनिल सिंह संतोष सोनी, थर्ड अम्पायर टीएस राव, मैच रेफरी आरडी रामचंद्रन, स्कोरर विनोद देवघरे एवं संतोष ठाकुर, एकस्पर्ट कमेंटेटर राजेश बिसेन, मारू श्रीनिवास, भास्कर गोस्वानी एवं कमेंट्री अभय सुधाकर ने की।
रायपुर पावर एंड स्टील इंडस्ट्री के मोहित गर्ग एवं नंदन गर्ग ने पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने मैन ऑफ द मैच पीयूष मल्लेवार तथा लांगेस्ट सिक्स के लिए आशीष गुप्ता को पुरस्कृत किया।

Leave a Reply