• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

क्यूसीएफआई प्रशिक्षण में शामिल हुए उद्योग

Mar 18, 2016

BSP-SSCETभिलाई । क्वालिटी सर्कल फोरम आफ इंडिया, भिलाई चैप्टर द्वारा श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल मैनेजमेन्ट एण्ड टेक्नोलोजी में ‘क्वालिटी कनसेप्ट पर आधारित ट्रेनिंग फॉर ट्रेनर्सÓ पर गहन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस चार दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ यूसीएफआई, हैदराबाद के कार्यपालक निदेशक डीके श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर क्यूसीएफआई भिलाई चैप्टर के सेक्रेटरी तथा क्यूसीएफआई बोर्ड के डायरेक्टर जीपी सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। Read Moreसमापन समारोह में निको जायसवाल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के ईडी एमपी सिंह के साथ-साथ श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल मैनेजमेन्ट एण्ड टेक्नोलोजी के अध्यक्ष तथा क्यूसीएफआई बोर्ड के डायरेक्टर निशांत त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप विशेष रूप से उपस्थित थे। इसके साथ ही भिलाई चेप्टर के कोषाध्यक्ष जे मनीष कुमार, काउंसिल मेम्बर राजकुमार आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में देश के 15 प्रतिष्ठित संस्थानों के 48 कर्मचारी व अधिकारी भाग ले रहे हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में नेशनल थर्मल पॉवर कारपोरेशन-कोरबा, एसईसीएल-कोरबा,एचईजी-भोपाल,जेपी सीमेंट, श्री शंकराचार्य टेक्नीकल कैम्पस, हिर्मी सीमेंट वक्र्स, एसईसीएल, निको जायसवाल इंडस्ट्रीज लिमिटेड जेक लक्ष्मी सीमेंट, छत्रपति शिवाजी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी-दुर्ग, फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड, केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड-जबलपुर, शारडा एनर्जी एण्ड मिनरल्स लिमिटेड-रायपुर, एनटीपीसी-सीपत, के प्रतिभागियों ने शिरकत की।
मुख्य अतिथि श्री श्रीवास्तव ने ट्रेनिंग फॉर ट्रेनर्स की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम मानव संसाधन को बेहतर बनाने की प्रक्रिया है। उद्योगों के मध्य जो फर्क हम देखते हैं वह वास्तव में वहां काम करने वाले कार्मिकों से उत्पन्न होता है। इस कार्यक्रम के माध्यम से हम अपने कार्यबल का समग्र विकास कर सकते हैं।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि एमपी सिंह ने विश्वास जताया कि इस प्रशिक्षण के बाद आप सभी अपने संगठन में प्रकाश पुंज की तरह कार्य करेंगे। क्वालिटी कनसेप्ट को अपनाने से न केवल आपके संगठन के परफारमेंस में वृद्धि होगी, अपितु आपके जीवन में भी गुणात्मक परिवर्तन आयेगा।
क्यूसीएफआई के निदेशक तथा श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल मैनेजमेन्ट एण्ड टेक्नोलोजी के अध्यक्ष निशांत त्रिपाठी ने कहा कि सभी औद्योगिक प्रतिष्ठानों की सफलता वहां कार्यरत मानव संसाधन पर निर्भर करती है। इस कार्यक्रम के माध्यम से हम प्रत्येक संगठन के कार्मिकों को बेहतर निष्पादन हेतु भागीदार बनाने का महती प्रयास किया जा रहा है। आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में निरंतर आगे बढऩे के लिए हमें क्वालिटी कनसेप्ट को ग्रास रुट लेवल तक पहुंचाना है। जिससे हम निरंतर नई उंचाईओं को प्राप्त कर सकें। मानव संसाधन का विकास ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है।
इन चार दिनों में प्रतिभागियों को काइजन, क्वालिटी सर्कल, लीन क्वालिटी सर्कल तथा 5 एस जैसे क्यूसी कॅानसेप्ट तथा स्टेटेस्टिक क्वालिटी कन्ट्रोल, टूल्स के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देने के साथ प्रत्येक टूल्स के इस्तेमाल का अभ्यास भी कराया गया।

Leave a Reply