• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

सीबीएसई का तम्बाकू रोधी अभियान

Apr 27, 2016

no-tobaccoनई दिल्ली। सीबीएसई ने अब बच्चों को तम्बाकू विरोधी अभियान में स्कूली बच्चों को शामिल करने का फैसला किया है। 31 मई को वल्र्ड नो टोबैको डे के मौके पर स्कूलों में टोबैको से हाने वाले नुकसान और उसके प्रति जागरुकता के बारे में बच्चों के बीच कैंपेन चलाया जाएगा। इस कैंपेन के तहत न सिर्फ स्कूली बच्चों बल्कि स्थानीय लोगों को भी टोबैके के खतरों के बारे में बताया जाएगा। सीबीएसई की अतिरिक्त निदेशक रिसर्च एंड इनोवेशन सुंगध शर्मा की ओर से स्कूलों को निर्देश जारी किया गया है। इस निर्देश के तहत बच्चों के बीच पोस्टर प्रतियोगिता, प्रेजेंटेशन, निबंध लेखन काम्पटीशन आदि कराने को कहा गया है। स्कूलों के गेट पर सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा) की धारा-6 को दर्शाती बोर्ड लगाने को आवश्यक किया गया है। इस धारा के अनुसार किसी भी एजुकेशनल संस्थान के 100 गज के भीतर तम्बाकू उत्पाद का बिकना प्रतिबंधित है। स्कूलों को अपने यहां चल रहे इवेंट की फोटोग्राफ्स बोर्ड को 15 मई से पहले भेजना होगा। बेस्ट इंट्रीज को पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता निबंध लेखन, पोस्टर, पीपीटी प्रजेन्टेशन तथा मीडिया का प्रयास और तम्बाकू पर प्रोजेक्ट वर्क श्रेणियों में होगा।

Leave a Reply