• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

संतोष रुंगटा कैम्पस में मेगा जॉब फेयर

May 13, 2016

rungta-mega-job-fairयंगिस्तान संयोजक मनीष पाण्डेय ने किया उद्घाटन, लगा युवाओं का मेला
भिलाई। संतोष रुंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा भिलाई के कोहका स्थित रुंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी में 11 से 14 मई तक मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया गया है। राज्य के शिक्षित युवाओं को रोजगार प्रदान करने के अपने सामाजिक उत्तदायित्व के तहत आयोजित इस रोजगार मेले का उद्घाटन यंगिस्तान के संयोजक मनीष पाण्डेय ने किया। छत्तीसगढ़ तथा यहां पढऩे आये विभिन्न कोर्सेस कर रहे युवाओं में इस ओपन कैम्पस के प्रति भारी रूझान देखा गया। ऑन द स्पॉट तथा ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन मिलाकर अबतक कुल 12000 युवाओं ने इस मेगा जॉब फेयर के लिये रजिस्ट्रेशन कराया है। Read More
rungta-mega-job-fair1उद्घाटन दिवस पर आईटी जायंट कंपनी सोपरा स्टेरिया तथा इन्फोसिस सहित डेक्थेलॉन, जैनपेक्ट, आईसीआईसीआई बैंक, कोटेक बैंक, अपील सॉफ्ट ने राज्य के विभिन्न कॉलेजों से आये स्टूडेंट्स का सिलेक्शन किया। राज्य के विभिन्न कॉलेजों में विभिन्न कोर्सेस के 2015 बैच तथा 2016 बैच पासआऊट स्टूडेंट् इस मेगा जॉब फेयर में शामिल हुए। पहले दिन करीब 4500 स्टूडेंट्स ने विभिन्न कंपनियों के सिलेक्शन ड्राईव में शामिल होने हेतु ऑन द स्पॉट तथा ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन कराया तथा कैम्पस प्लेसमेंट के विभिन्न राउंड्स में शामिल हुए।
पहले दिन कंपनियों ने रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी (आरसीइटी) के ऑडिटोरियम में अपने प्रेजेण्टेशन दिये। इसके पश्चात स्टूडेंट्स के ग्रुप डिस्कशन्स, टेक्निकल राउण्ड, एचआर राउण्ड आदि के आधार पर स्टूडेंट्स का सिलेक्शन किया गया।
उद्घाटन के अवसर पर श्री मनीष पाण्डेय ने उपस्थित युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए विभिन्न कंपनियों के रजिस्ट्रेशन काउंटर्स का निरीक्षण किया तथा कंपनियों के एचआर अधिकारियों से भेंट की। उन्होंने संतोष रूंगटा समूह के इस आयोजन को छत्तीसगढ़ के शिक्षित युवाओं को जॉब उपलब्ध कराने की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। मौके पर रुंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, भिलाई-रायपुर के चेयरमेन संतोष रुंगटा, डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रुंगटा तथा डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रुंगटा, डायरेक्टर एचआर एण्ड प्लेसमेंट्स महेन्द्र श्रीवास्तव, जॉइंट डायरेक्टर ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट्स प्रो. एडविन एंथनी, संतोष रूंगटा समूह के इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी तथा साइंस कॉलेजों के डायरेक्टर, प्रिंसिपल, डीन, एचओडी, फैकल्टीज व स्टूडेंट उपस्थित थे।
डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा ने बताया कि प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ के विभिन्न भागों तथा पड़ोसी राज्यों महाराष्ट्र, उड़ीसा, झारखण्ड से भी स्टूडेंट्स ने ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन में रूचि दिखाई तथा यह आंकड़ा करीब 12000 तक पहुंच गया। देर रात तक कंपनियों की चयन प्रक्रिया के विभिन्न चरण जैसे ऑनलाईन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन, पर्सनल इंटरव्यू के राउण्ड होते रहे।
उद्घाटन दिवस पर आईटी जायंट कंपनी सोपरा स्टेरिया तथा इन्फोसिस सहित डेक्थेलॉन, जैनपेक्ट, आईसीआईसीआई बैंक, कोटेक बैंक, अपील सॉफ्ट ने राज्य के विभिन्न कॉलेजों से आये स्टूडेंट्स का सिलेक्शन किया। राज्य के विभिन्न कॉलेजों में विभिन्न कोर्सेस के 2015 बैच तथा 2016 बैच पासआऊट स्टूडेंट् इस मेगा जॉब फेयर में शामिल हुए। पहले दिन करीब 4500 स्टूडेंट्स ने विभिन्न कंपनियों के सिलेक्शन ड्राईव में शामिल होने हेतु ऑन द स्पॉट तथा ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन कराया तथा कैम्पस प्लेसमेंट के विभिन्न राउंड्स में शामिल हुए। जॉब फेयर में पहले दिन विभिन्न कंपनियों ने सर्वप्रथम रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी (आरसीइटी) के ऑडिटोरियम में अपने प्रेजेण्टेशन दिये जिसमें कंपनी तथा उनके उत्पाद तथा सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इसके पश्चात प्रत्येक कंपनी द्वारा अपनी निर्धारित सिलेक्शन प्रक्रिया के अंतर्गत स्टूडेंट्स के ग्रुप डिस्कशन्स, टेक्निकल राउण्ड, एचआर राउण्ड आदि के आधार पर स्टूडेंट्स का सिलेक्शन किया गया।
इससे पूर्व मेगा जॉब फेयर का औपचारिक उद्घाटन यंगिस्तान के चेयरमेन श्री मनीष पाण्डेय, ने मेगा जॉब फेयर में आ रही कंपनियों के साइन बोर्ड का अनावरण तथा मेगा जॉब फेयर के लोगो लगे गुब्बारों को उड़ाकर किया। श्री मनीष पाण्डेय ने उपस्थित युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए स्टूडेंट्स के लिये लगाये गये विभिन्न कंपनियों के रजिस्ट्रेशन काउंटर्स का निरीक्षण किया तथा आये हुए कंपनियों के एचआर अधिकारियों से भेंट की। उन्होंने संतोष रूंगटा समूह के इस आयोजन को छत्तीसगढ़ के शिक्षित युवाओं को जॉब उपलब्ध कराने की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। मौके पर रुंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, भिलाई-रायपुर के चेयरमेन श्री संतोष रुंगटा, डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रुंगटा तथा डायरेक्टर एफ एण्ड ए श्री सोनल रुंगटा, डायरेक्टर एचआर एण्ड प्लेसमेंट्स श्री महेन्द्र श्रीवास्तव, जॉइंट डायरेक्टर ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट्स प्रो. एडविन एंथनी, संतोष रूंगटा समूह के इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी तथा साइंस कॉलेजों के डायरेक्टर, प्रिंसिपल, डीन, एचओडी, फैकल्टीज़ व स्टूडेंट उपस्थित थे।
डायरेक्टर एफ एण्ड ए श्री सोनल रूंगटा ने बताया कि प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ के विभिन्न भागों तथा पड़ोसी राज्यों महाराष्ट्र, उड़ीसा, झारखण्ड से भी स्टूडेंट्स ने ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन में रूचि दिखाई तथा यह आंकड़ा करीब 12000 तक पहुॅंच गया । देर रात तक कंपनियों की चयन प्रक्रिया के विभिन्न चरण जैसे ऑनलाईन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन, पर्सनल इंटरव्यू के राउण्ड होते रहे।
पहले दिन जॉब ऑफर करने वाली कंपनियों में सोपरा स्टेरिया, इन्फोसिस, डेक्थेलॉन, जेनपैक्ट, आईसीआईसीआई बैंक, कोटेक बैंक, अपील सॉफ्ट शामिल थे। दूसरे दिन सिन्टेल, इनोआई, आरवी इलेक्ट्रोमेक, अमेजन, एचसीएल टीएसएस, रिलायंस कम्यूनिकेशन्स, श्रीराम फॉरच्यून, टेलिपरफॉरमेंस, यूनिक रिसर्च प्रा. लि., फायनेंशियल सर्विसेस, ग्लोबससॉफ्ट, जेबाँग आदि शामिल हैं।

Leave a Reply