• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरूपानंद कालेज का उत्कृष्ट प्रदर्शन

Jul 20, 2016

swaroopanand-saraswatiभिलाई। स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको के छात्रों ने पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, द्वारा आयोजित बीसीए, बी.कॉम, बीएससी, बीबीए. एमएससी, बीएड एवं एमएड की परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है।
बीसीए तृतीय वर्ष, बीसीए द्वितीय, तथा बीबीए में महाविद्यालय का परीक्षाफल 100 फीसदी रहा जबकि विवि में इन विषयों का परीक्षाफल क्रमश: 67, 59, 79 फीसदी रहा। बीकॉम फाइनल के रिजल्ट भी 100 प्रतिशत रहे।
इसी तरह बीसीए प्रथम वर्ष का परीक्षाफल विवि के 26.55 फीसदी के मुकाबले 80, बीएससी (सीएस) फाइनल का 68 के मुकाबले 90, बीएससी (सीएस) द्वितीय वर्ष का 48 के मुकाबले 80 फीसदी रहा। बीकॉम प्रथम वर्ष का परीक्षाफल भी विवि के 68 फीसदी के मुकाबले 89 फीसदी रहा।
बीसीए तृतीय वर्ष में शालनी वर्मा 78 प्रतिशत अंक अर्जित कर महाविद्यालय में प्रथम स्थान बनाया। जया मित्रा 69 प्रतिशत द्वितीय स्थान व जमक अल्फिया 67 प्रतिशत तृतीय स्थान पर रही। बीसीए द्वितीय वर्ष की सुस्मिता 70 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम, गौरव (68) द्वितीय व शाइनी (68) प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही। बीसीए प्रथम मौसमी (76.8) प्रथम, कौशल्या (69) द्वितीय, सुप्रिया (67) तृतीय रही। बीएससी कम्प्यूटर साइंस में विद्यार्थियों ने उत्कृश्ट प्रदर्षन किये। बीकॉम तृतीय वर्ष में ज्योजि प्रकाश (70) अंक लेकर प्रथम, ऐश्वर्य अवस्थी (67) द्वितीय हर्ष व विनीत विरानी (66) तृतीय स्थान पर रहे। बीकॉम द्वितीय वर्ष में श्रुति मनवानी (62), हरप्रित कौर (61.1) द्वितीय, आकांक्षा शर्मा (61) में तृतीय स्थान पर रहे। एमएससी गणित में 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहे श्रुति शुक्ला (76) प्रथम, कुलेश्वरी (72) द्वितीय व लक्ष्मी बंछोर (70) तृतीय स्थान पर रहे। बीबीए षष्ठम सेमेस्टर रिया सेठी (72) प्रथम प्रतिभा राजपूत (69) व संध्या चौहान (67) तृतीय स्थान पर रही। बीएससी बॉयोटेक के दिप्ती पटेल प्रथम, अक्षदीप द्वितीय तथा भविष्य तलरेजा तृतीय स्थान पर रहे। एमएड में संतोषी चक्रवर्ती प्रथम, गीतिका द्वितीय तथा शिखा दुबे तृतीय स्थान पर रही। बीएड में पुष्प प्रथम, प्रियंका द्वितीय एवं निशा पाठक तृतीय स्थान पर रही।
श्री गंगाजली शिक्षण समिति के अध्यक्ष आईपी मिश्रा, उपाध्यक्ष श्रीमती जया मिश्रा ने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यार्थियों एवं शैक्षणिक स्टाफ को बधाई दी।
प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम का श्रेय प्राध्यापिकाओं को देते हुए कहा समय-समय पर लिये जाने वाले युनिट टेस्ट मॉडल परीक्षा पूर्व आयोजित स्पेशल क्लास शिक्षकों के कुशल मार्ग दर्शन की वजह से ही बेहतर परीक्षा परिणाम आये हैं।

Leave a Reply