• Sun. May 5th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

खुर्सीपार में 100 बिस्तर अस्पताल की स्वीकृति

Aug 3, 2016

दुर्ग। कलेक्टर श्रीमती आर. शंगीता ने समय-सीमा की बैठक में  बताया कि राज्य शासन द्वारा भिलाई के खुर्सीपार के लिए 100 बिस्तर अस्पताल की स्वीकृति प्राप्त हुई है। अस्पताल भवन के लिए बजट प्रावधान भी कर दिया गया है। उन्होंने नए अस्पताल भवन हेतु राजस्व अधिकारियों को तत्काल समुचित स्थल का चयन करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि पेट्रोल पंप में प्रदूषण जांच केन्द्र बनाने की कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर ने कहा कि दुर्ग जिले में मानस भवन के समीप के क्षेत्र को धरना स्थल के रूप में बनाया जाएगा, जिससे अपनी समस्याओं और मांगों को बताने वाले लोगों या संस्थाओं को अपनी बात कहने का एक स्थान मिल सकेगा। उन्होंने छात्रवृत्ति के साथ-साथ अन्य योजनाओं के लिए हितग्राहियों को बैंकों एवं आधार कार्ड से लिंक करने को कहा। उन्होंने यह भी बताया कि आधार कवरेज की दृष्टि से दुर्ग जिले की स्थिति पूरे प्रदेश में अग्रणी है। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना तथा किसान बीमा योजना की भी जानकारी ली।

Leave a Reply