• Sun. May 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

निजी इंडस्ट्रियल पार्क कार्यशाला सोमवार को

Aug 28, 2016

मिलेगा 5 करोड़ रूपए का अनुदान
दुर्ग। छत्तीसगढ़ राज्य में उद्योग की अपार संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए एवं केन्द्र व छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना मेक इन इंडिया-मेक इन छत्तीसगढ़ को ध्यान में रखते हुए औद्योगिक रूप से संभावनाओं से परिपूर्ण दुर्ग संभाग में निजी औद्योगिक क्षेत्रध्पार्क विकसित करने हेतु 29 अगस्त को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य महाप्रबंधक सिमोन एक्का ने बताया कि राज्य की औद्योगिक नीति 2014-19 के माध्यम से आकर्षक पैकेज दिया जा रहा हैं। निजी औद्योगिक क्षेत्रों-पार्कों की स्थापना के लिए अनुदान राशि प्रदान की जाएगी। दुर्ग संभाग में उद्योगों की स्थापना करने हेतु 25 एकड़ भूमि क्षेत्रों को राज्य शासन अधितकम 5 करोड़ की अनुदान राशि देगी। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र दुर्ग ने इसके लिए कार्य आरंभ कर दिया है। योजना अंतर्गत दुर्ग संभाग के समस्त जिलों दुर्ग, बेमेतरा, बालोद, राजनांदगांव तथा कबीरधाम में छोटे-बड़े निजी औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किए जाएंगे। यह उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की आकर्षक औद्योगिक नीति के साथ सरप्लस बिजलीए अनुकूल औद्योगिक वातावरणए भूमिए पानी के साथ कम लागत पर कच्चा माल, श्रम शक्ति उपलब्ध है।
दुर्ग जिले में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का भिलाई स्टील प्लांट स्थापित है एवं उनके सहायक उद्योग कार्यरत् है। औद्योगिक नीति के तहत ऐसे व्यक्ति जिनके पास 25 एकड़ या अधिक भूमि उपलब्ध है वे स्वयं का प्रदूषण रहित इकाईयां जैसे कृषि एवं खाद्य आधारित उद्योग, लॉजिस्टिक, औद्योगिक क्षेत्र स्थापना कर सकते हैं। इसके विकास के लिए शासन द्वारा अधोसंरचना लागत का 30 फीसदी राशि अधिकतम 5 करोड़ रूपए का अनुदान दिया जाएगा। अधोसंरचना व्यय में पहुंच मार्ग भूमि समतलीकरण, गहरीकरण, ड्रेनेज बाउण्ड्रीवाल, वायर फेन्सिग, विद्युत आपूर्ति, जल आपूर्ति, आंतरिक सड़कें, प्रशासकीय एवं बुनियादी सुविधाए अधोसंरचना व्यय शामिल है। इसके अतिरिक्त योजना में स्टाम्प शुल्क से छूट, परियोजना प्रतिवेदन अनुदान, विद्युत अनुदान, विद्युत शुल्क छूट भी प्रदान की जाएगी। औद्योगिक क्षेत्रों में स्थापित होने वाले पात्र श्रेणी के उद्योगों को औद्योगिक नीति 2014.19 में प्राप्त छूट में प्राप्त छूट के अतिरिक्त छूट भी देय होगा।
योजना से संबंधित विस्तृत चर्चा एवं प्रचार-प्रसार हेतु जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र दुर्ग और चेम्बर ऑफ कॉमर्स एवं इण्डस्ट्रीज तथा विभिन्न सर्व उद्योग संघों द्वारा 29 अगस्त 2016 को दोपहर 2 बजे से बीआईटी कॉलेज, ऑडिटोरियम हॉल में संभाग स्तरीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है। कार्यशाला में कलेक्टर श्रीमती आर शंगीता भी उपस्थित रहेंगी।
उद्योग संचालनालय छत्तीसगढ़ के अधिकारी योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी देंगे। ऐसे कृषक, बिल्डर, उद्यमी, चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट, के्रडाई जो योजना का लाभ लेना चाहते हैं कार्यशाला में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। औद्योगिक नीति एवं निजी औद्योगिक क्षेत्र की अधिसूचना भी वेबसाईट में उपलब्ध है।

Leave a Reply