• Thu. May 9th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

पद्मश्री नेलसन ने किया बहादुर बेटी का सम्मान

Aug 26, 2016

nelson-lakshmiभिलाई। नेलसन कला गृह के संचालक पद्मश्री जेएम नेलसन ने शक्तिनगर, रायपुर निवासी बहादुर बेटी का सम्मान किया। एक सामान्य परिवार की एस बेटी को कुछ गुण्डों ने राह चलते अगुवा कर लिया था। इस बहादुर बेटी ने हार नहीं मानी और लगातार उनके चंगुल से निकलने का प्रयास करती रही और अंत तक उसे सफलता भी मिल गई। पीजी उमाठे कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला, शांतिनगर, रायपुर की कक्षा 9वीं की यह बहादुर बेटी लक्ष्मी यादव 2 अगस्त की रात 8 बजे अपने पड़ोसी से बात कर रही थी। तभी आरोपी अशोक मंडल, राजू दत्त एवं शंकर बेहरा ने दोनों से गाली गलौज कर मारपीट की। उन्होंने मोटरसाइकिल लूट ली और लक्ष्मी का अपहरण कर लिया। जब आरोपी सूनसान इलाके में जाकर रुके तो लक्ष्मी ने साहस का परिचय देते हुए उनके बाइक की चाबी छीनी और युवकों को धक्का देकर थाने पहुंच गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। घटना की सूचना मिलने पर सबसे पहले पद्मश्री नेलसन रायपुर पहुंचे और बहादुर बेटी का सम्मान किया। इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्य विद्या सक्सेना, उप प्राचार्य शशि दुबे, डॉ तारा त्रिपाठी, राजेन्द्र निगम, प्रीति निगम, अंकुर ओझा, विद्या निगम, सुधा सिंह आदि मौजूद थे।
वीरता पुरस्कार की सिफारिश
पद्मश्री जेएम नेलसन ने कहा कि वे ऐसी साहसी बालिका के लिए वीरता पुरस्कार की सिफारिश करेंगे। इससे न केवल गुण्डों के हौसले पस्त होंगे बल्कि अन्य बालिकाओं को भी प्रेरणा मिलेगी।

Leave a Reply