• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

15वीं स्टेट बास्केटबाल 6 से भिलाई में

Sep 2, 2016

sonmoni-borah-rajeev-jainभिलाई। सोनमणि बोरा (आईएएस, चेयरमेन-छग बॉस्कंटबाल संघ एवं सचिव खेल एवं महिला बाल विकास छग शासन), राजीव जैन (अध्यक्ष-छग बॉस्केटबॉल संघ) एवं नरेश डाकलिया (कार्यकारी अध्यक्ष – छग बॉस्केटबाल संघ) ने संयुक्त रूप से बताया कि भिलाई में छग खेल एवं युवा कल्याण विभाग, रायपुर, भिलाई इस्पात संयंत्र, भिलाई इंजीनियरिंग कारपोरेशन, भिलाई एवं छ.ग. प्रदेश बॉस्केटबाल संघ के संयुक्त तत्वाधान में 15वीं छग राज्य सब-जूनियर बॉस्केटबाल प्रतियोगिता (बालक एवं बालिका) का आयोजन 6/9/2016 से 8/9/2016 तक किया जा रहा है। राजेश पटेल, महासचिव छ.ग. बॉस्केटबाल संघ ने बताया की इसमें वे ही बालक एवं बालिका भाग ले सकते है, जिनका जन्म 1/1/2003 या उसके बाद हुआ हो, सभी खिलाडिय़ों को ओरिजिनल जन्म प्रमाण पत्र, 5वी या 8वीं की अङ्क्षरिजिनल मार्कशीट तथा भारतीय बॉस्केटबाल संघ के निर्धारित आयु प्रमाण पत्र पर संबंधित स्कूल के प्राचार्य तथा संबंधित जिला, संस्थान तथा नगर निगम के अध्यक्ष या सचिव से पत्र लिखवाकर लाना अनिवार्य है। सोनमणि बोरा ने बताया की भाग लेने वाली सभी टीमों को नि:शुल्क ठहराने, मैदान की व्यवस्था भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा की गई है, तथा खाने की, ट्रान्सपोर्ट की, टेन्ट हाऊस की व्यवस्था भिलाई इंजीनियरिंग कारपोरेशन, भिलाई द्वारा की गई है। बाकी अन्य खर्चां की व्यवस्था छग खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा की गई है। राजीव जैन ने बताया की छग राज्य सब-जुनियर स्पर्धा कं तुरन्त बाद, छग की संभावित 16 बालक एवं 16 बालिकाओं का सघन प्रशिक्षण शिविर भिलाई इस्पात संयंत्र, भिलाई इंजीनियरिंग कारपोरेशन, भिलाई, छ.ग. खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं छ.ग. प्रदेश बॉस्केटबाल संघ के सहयोग से 9/9/2016 से 29/09/2016 तक पंत स्टेडियम बॉस्केटबाल काम्पलेक्स, सेक्टर-1, भिलाई में लगाया जायेगा। उसके पश्चात छ.ग. 12 सदस्यीय बालक एवं बालिका टीम हैदराबाद में 1/10/2016 से 7/10/2016 तक आयोजित 43वीं राष्ट्रीय सब-जूनियर बॉस्केटबाल स्पर्धा में भाग लेगी। नरेश डाकलिया ने बताया की सभी टीमों को 5/9/2016 की शाम तक पहुँचना अनिवार्य है, ताकि 6/9/2016 की सुबह से मैचेज प्रारम्भ हों सके। उन्होंने सभी संबंधित जिलों/संस्थानों/नगर निगमों से अनुरोध किया है कि वे अपनी टीम इस प्रतिस्पर्धा में अवश्य भेजे। राजेश पटेल ने बताया की पिछले वर्ष पाण्डिचेरी में आयोजित सब-जूनियर स्पर्धा में छ.ग. की बालिका टीम राष्ट्रीय विजेता थी, तथा बालक टीम राष्ट्रीय उपविजेता थी।

Leave a Reply