• Tue. Apr 30th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

यूथ फेस्ट में संतोष रूंगटा समूह के स्टूडेंट्स की धाक

Oct 1, 2016

santosh-rungta-collegeभिलाई। संतोष रूंगटा समूह द्वारा संचालित रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी (आरसीइटी) तथा रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज (आरइसी) के स्टूडेंट्स ने यूथ फेस्टिवल के अंतर्गत आयोजित विभिन्न साहित्यिक स्पर्धाओं में 8 पुरस्कार जीतकर अपनी एकतरफा जीत से धूम मचा दी। श्री शंकराचार्य कैम्पस में आयोजित विभिन्न स्पर्धाओं में गूगल इज स्पॉइलिंग द क्रियेटिविटी एण्ड एबिलिटी टू थिंक विषय पर इंग्लिश डिबेट में रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज (आरइसी) की छात्रा अनामिका डे (पक्ष में) तथा रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी (आरसीइटी) की छात्रा अंकिता रे (विपक्ष में) ने विजेता का खिताब जीता। आरसीइटी की ही छात्रा प्रेरणा सिंह ने आतंकवाद विषय पर हिन्दी डिबेट तथा एक्सटेम्पोर स्पर्धा में तथा छात्र मयंक शर्मा हिन्दी डिबेट स्पर्धा के विजेता घोषित किये गये। आरसीइटी की ही छात्रा तृषिता सोनल इंटेलिजेंस डिपेन्ड्स मोर ऑन द एनवायरनमेंट रादर दैन जेनेटिक फैक्टर्स विषय पर अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता में प्रथम रहीं वहीं आरसीइटी के ही छात्र अभिषेक भट्टाचार्या ने एक्सटेम्पोर इंग्लिश प्रतियोगिता में द्वितीय तथा आरइसी के छात्र सयद अब्दाल ने भी इंग्लिश एक्सटेम्पोर प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्टूडेंट्स के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त करते हुए रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, भिलाई-रायपुर के चेयरमेन श्री संतोष रूंगटा, डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा, डायरेक्टर एफ एण्ड ए श्री सोनल रूंगटा, डायरेक्टर आरसीइटी डॉ. एस.एम. प्रसन्नकुमार, प्रिंसिपल आरइसी डॉ. अजय तिवारी सहित समस्त डीन, विभागाध्यक्षों तथा फैकल्टीज ने बधाई दी है।

Leave a Reply