• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

आक्रामक एटीएस ने दर्ज की पहली जीत

Jan 12, 2017

कप्तान जतिन सक्सेना बने मैन ऑफ द मैच, सर्वाधिक छक्कों का पुरस्कार संगीत सोनी को
CGCL-2017-1भिलाई। छत्तीसगढ़ क्रिकेट लीग के पहले दिन का पहला मैच एटी सॉलीटेयर्स और स्वर्णभूमि चार्जर्स के बीच खेला गया। एटीएस ने आक्रामक रणनीति का प्रदर्शन करते हुए जीत से इस लीग में अपना खाता खोला। पहले बल्लेबाजी करते हुए एटीएस ने 5 अतिरिक्त रनों की मदद से 146 रन जोड़े। संगीत सोनी ने 2 छक्कों और 9 चौकों की मदद से सर्वाधिक 59 रन बनाए। कप्तान जतिन सक्सेना ने एक छक्का और 4 चौकों की मदद से 35 रन जोड़े। टीम के दो खिलाड़ी शून्य पर और दो खिलाड़ी एक-एक रन बनाकर डगआउट लौट गए।स्वर्णभूमि चार्जर्स की तरफ से हसन ने 4 ओवर में 24 रन देकर एक विकेट लिया। ए चौहान ने 34 रन देकर 3, जाधव ने 21 रन देकर 1, सोनवानी ने 28 रन देकर 1 तथा ध्रुव ने 38 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
जीत के लिए 147 रन के स्कोर का पीछा करते हुए स्वर्णभूमि चार्जर्स मैदान में उतरी। सर्वाधिक 37 रन ए चौहान ने बनाए। एस गुप्ता और के सग्गू ने 35-35 का योगदान दिया। जाधव 15 रन बनाए। तीन खिलाड़ी शून्य पर आउट हो गए जबकि एक खिलाड़ी खाता खोलने में असफल रहा। दो खिलाडिय़ों ने एक-एक और एक खिळाड़ी ने 6 रन जोड़े। 20 ओवरों में टीम ने 9 विकेट खोकर 134 रन बनाए।
एटीएस ने क्षेत्ररक्षण में काफी आक्रामकता दिखाई। विकेटकीपर ने एक शानदार कैच काफी दूर जाकर लपका जबकि एक कैच बाउण्ड्री पर पकड़ा गया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एटीएस के कप्तान जतिन सक्सेना को दिया गया जबकि सर्वाधिक छक्कों का पुरस्कार इसी टीम के संगीत सोनी ने झटक लिया।

Leave a Reply