• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

भिलाई-3 कालेज में खुलेगा नया विभाग

Jan 25, 2017

वार्षिक स्नेह सम्मेलन में मंत्री ने दिया आश्वासन
radha-pandey-pp-pandeyभिलाई-3। डॉ. खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई-3 में अगले सत्र से एक और विषय का अध्ययन अध्यापन प्रारंभ किया जाएगा। यह आश्वासन उच्च शिक्षा मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने महाविद्यालय के वार्षिक स्नेह सम्मेलन में दिया। मुख्य अतिथि की आसंदी से समारोह को संबोधित करते हुए श्री पाण्डेय ने युवाओं का आह्वान किया कि वे स्वच्छता के प्रति सजग रहते हुए लोकतंत्र में पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने छात्रसंघ पदाधिकारियों से कहा कि वे स्वयं को छात्र-छात्राओं का सेवक मानकर काम करें।KBGPG-collegeकार्यक्रम के विशेष अतिथि दुर्ग विश्वविद्यालय के कुलपति एनपी दीक्षित ने विद्यार्थियों से कहा कि वे कक्षाओं में अपनी पूर्ण उपस्थिति सुनिश्चित करें तथा मन लगाकर पढ़ाई करें। इसके बाद घर पर एक-डेढ़ घंटे का स्वाध्याय करें तो सफलता निश्चित तौर पर मिलेगी।
इस अवसर पर विशेष अतिथि डॉ. अशोक देशलहरे, छात्रसंघ प्रभारी डॉ. अल्पना देशपाण्डे, महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण उपस्थित सम्मानीय अतिथिगण एवं अभिभावक तथा छात्र संघ पदाधिकारी कु रीतु कोसरे, अनमोल, रोहित चौधरी, एकता एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ राधा पाण्डेय ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिसमें महाविद्यालय की शैक्षणिक, संास्कृतिक एवं खेलकूद, एनसीसी, एनएसएस, रेडक्रास में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर महाविद्यालय की उपलब्धियों को रेखांकित किया तथा मेरिट में स्थान प्राप्त एवं खेल में गोल्ड मेडल प्राप्त कर गौरवान्वित करने वाले एवं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं मैडल तथा अन्य सभी विधाओं के विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र दिया गया।
महाविद्यालय में कौशल विकास में निरन्तर प्रशिक्षण प्रदान करने वाले प्रशिक्षक श्रीमती शमिन्दर कौर सूरी, सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षक श्रीमती मनिंदर कौर – ब्यूटी पार्लर कोर्स, कुमारी आशा आरी वर्क, हरजिन्दर सिंग नाटक कार्यशाला प्रमाण पत्र, शॉल श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
युवा उत्सव एवं इप्टा में प्रदर्शित नाटक के छात्रों को पुस्कृत एवं प्रमाण पत्र दिया। उक्त कार्यक्रम के बाद रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों दी गई, एकल नृत्य, समूह नृत्य, गीत, नाटक एवं फैशन शो प्रस्तुत किया। महाविद्यालय की छात्रसंघ अध्यक्ष ने महाविद्यालय की समस्याओं जैसे महाविद्यालय में बाउन्ड्रीवाल, ओडिटोरियम नये विषय एवं पाठ्यक्रम तथा शैक्षणिक स्टाफ की पूर्ति, नियमित पदों पर की जाने की मांग रखी।
सचिव रोहित चौधरी ने सभी सम्मानित मंच, अतिथियों, अभिभावकों, प्रेस मीडिया प्रभारी, प्राध्यापकों, कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम की सफलता में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान करने वाले एवं व्यवस्था हेतु तेजस, अभय आदि को भी धन्यवाद किया।
छात्रसंघ प्रभारी डॉ. अल्पना देशपांडे ने छात्रसंघ संबधी गतिविधियों की जानकारी दी। मंच संचालन छात्रसंघ सदस्य डॉ विनोद शर्मा ने किया।

Leave a Reply