• Fri. May 17th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

भिलाई के दो और सूदखोरों पर गिरी गाज

Feb 16, 2017

money-lenders-bhilaiभिलाई। सूदखोरों के चंगुल में फंसकर अपनी जिन्दगी तबाह करने वालों की मदद के लिए अब पुलिस आगे आई है। सूदखोरों द्वारा कीमती सामान गिरवी रखने के अलावा कोरे चेक पर दस्तखत करवाने, कोरे स्टाम्प पर साइन करवाने, एटीएम कार्ड रख लेने और धमकियां दिए जाने की बात भी सामने आई है। सूदखोर 10 प्रतिशत प्रतिमाह की ब्याज वसूला करते थे। इसी सिलसिले में पुलिस ने शोभादेवी की रिपोर्ट पर मोहन लाल उर्फ बल्लू को गिरफ्तार किया है। बल्लू ने शोभादेवी को 1,25,000 रुपए 10 टका ब्याज पर दिया था। 1,55,000 लेने के बाद भी वह 40 हजार रुपए ब्याज के लिए दबाव बना रहा था। उसने शोभा की स्विफ्ट डिजायर कार के दस्तावेज रख लिए थे तथा टीटीओ भी साइन करवा कर रख लिया था। वह शोभा का पीछा करने, चौक चौराहों पर उसे धमकाया करता था।
इसी तरह के एक अन्य मामले में खुर्सीपार निवासी बबीता भैसारे को भी गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ श्रीमती कुलवंत कौर एवं 2 अन्य ने अनाप शनाप ब्याज लेने और भयादोहन करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इन सभी के खिलाफ 50/17 धारा 4 कर्जा एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply