• Sun. Apr 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

Yoga-Ayurveda से मिलेगा रोजगार

Feb 20, 2017

जापानी MNC छोड़ योग का प्रचार कर रहे सचिन 
Yogaभिलाई। जापान में मोटी तनख्वाह पर बहुराष्ट्रीय कंपनी का जॉब छोड़ कर योग का प्रचार-प्रसार कर रहे युवा सचिन गुप्ता दो दिवसीय प्रवास पर भिलाई पहुंचे। यहां उन्होंने पतंजलि योगपीठ के बैनर तले युवाओं की बैठक ली और योग, आयुर्वेद व स्वदेशी पर आधारित भविष्य के भारत निर्माण का संकल्प दिलाया। युवाभारत पतंजलि योगपीठ के केंद्रीय प्रभारी का दायित्व निर्वहन कर रहे सचिन गुप्ता ने यहां बाबा रामदेव के स्वदेशी का संदेश जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। श्री गुप्ता ने दुर्ग व बिलासपुर में मंडल स्तरीय बैठकों में हिस्सा लिया। दुर्ग मंडल में दुर्ग ,पाटन व भिलाई तीन की मण्डल स्तरीय बैठक परमेश्वरी भवन भिलाई तीन में हुई। जिसमें उन्होंने योग आयुर्वेद व स्वदेशी के माध्यम से देश के युवाओ के लिए लाखों रोजगार की संभावनाओं पर विस्तार से अपनी बात रखी। इस दौरान युवा भारत के राज्य प्रभारी जयन्त भारती ने बताया कि सचिन गुप्ता ने जापान की टोयोटा कंपनी से इंजीनियरिंग का अपना जॉब छोड़ कर सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित कर दिया है। सह प्रभारी रामरंग ने भी अपनी बात रखी। वहीं सह राज्य प्रभारी भारत स्वाभिमान न्यास अनूप बंसल ने सचिन गुप्ता को स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। श्री गुप्ता ने युवा भारत के तत्वाधान में बने पिछले माह भिलाई में बनें विश्व रिकार्ड की बधाई दी। महिला पतंजलि योग समिति दुर्ग की जिला अध्यक्ष ममता साहू ने संगठन की स्थानीय गतिविधियों से सुनील गुप्ता को रूबरू कराया। इस दौरान युवाओं को सोशल मीडिया से जोडऩे तथा संगठन को सशक्त बनाने युवा भारत पतंजलि भिलाई के प्रिंस पांडेय को छत्तीसगढ़ प्रांतीय सोशल मीडिया कार्यकारिणी में शामिल किया गया। युवा भारत भिलाई प्रभारी करुण निषाद तथा उनकी पूरी टीम ने उन्हें बधाई दी। यह जानकारी मीडिया प्रभारी मुकेश तिवारी ने दी।

Leave a Reply