• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

साधना शक्तिपीठ ने लगाया मुफ्त हेल्थ कैम्प

Mar 19, 2017

255 मरीजों ने उठाया लाभ, मिली दवाइयां
avdhoot babaभिलाई। साधना शक्तिपीठ समिति हिन्द नगर रिसाली के तत्वावधान में हनुमान मंदिर जोन 2 सेक्टर 11 पुराना खुर्सीपार में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ अवधूत बाबा के द्वारा भगवान हनुमान व मां दुर्गा की पूजा अर्चना के बाद किया गया। अवधूत आश्रम के संयोजक बाबा अवधूत द्वारा गरीबों व रोगियों के नि:स्वार्थ कल्याण की भावना से किया जा रहा है। बाबा अवधूत ने बताया मानव कल्याणार्थ यह सातवां नि:शुल्क चिकित्सा शिविर है। इसके पूर्व अवधूत आश्रम हिन्द नगर, पुलगांव के भारती कॉलेज, शासकीय उतई कॉलेज तथा रूआंबांधा में भी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा चुका है। समिति द्वारा प्रतिमाह नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का किया जाता रहेगा। इस शिविर में उच्च प्रशिक्षित एलोपैथी व आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने मरीजों का उपचार किया। सबसे ज्यादा ब्लड प्रेशर, थाईराईड, शुगर, कमजोरी, गांठ, गठिया, वात, सर्दी, खांसी, बुखार, दमा तथा नेत्र रोग के मरीज पहुंचे। चिकित्सकों ने सामान्य रोगों, हड्डी, कान, नाक, गला, स्त्रियों से संबंधित रोग, चर्म व गुप्त रोग, पीलिया तथा शिशु रोग के मरीजों के भी उपचार किए गए। मरीजों को नि:शुल्क दवाईयों का वितरण भी किया गया।
शिविर में डॉ. ललित कुमार, डॉ. रमाकांत चौरसिया, डॉ. मनीष कुमार, डॉ.जयंत, डॉ. पारिजात चटर्जी सहित पैरामेडिकल स्टाफ मुकेश शर्मा, हेमंत निर्मलकर, सचिन गुप्ता, उमेश साहू, शुभम् त्रिपाठी, विकास गुप्ता ने अपनी विशिष्ट व नि:शुल्क सेवाएं दीं। इस अवसर पर टी.बनर्जी, सुनील तिवारी, विवेक पाण्डेय, रंजीत बनर्जी तथा हनुमान मंदिर आयोजन समिति के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply