• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

डॉ संतोष राय की गिनीज टीम का सम्मान

May 1, 2017

भिलाई। मध्यभारत से गिनीज बुक में शामिल होने वाले प्रथम शिक्षाविद कॉमर्स गुरू डॉ संतोष राय की गिनीज टीम का रविवार को गरिमामय वातावरण में सम्मान किया गया। गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करवाने वाले के सहयोगियों को स्वयं गिनीज की तरफ से सहयोग का यह प्रमाणपत्र दिया जाता है। डॉ संतोष राय की इस टीम में लायन विभा भूटानी, लायन अमरजीत सिंह दत्ता, लायन मोहन सिंह छाबड़ा, राजेश श्रीवास्तव, लायन फजल फारूखी, रोटे. रमेश पटेल, सतीष जैन, मिस मिट्ठू, सी.ए. प्रवीण बाफना, सी.ए. केतन ठक्कर, मारिया रिजवी, सी.ए. दिव्या रत्नानी, सी.ए. सुचेता शर्मा, पियूश जोशी, केशव राव, अभिषेक राय, अपूर्वा मिश्रा, जसलीन कौर ओबेरॉय, तेजस साहू, पियूश जैन, अरूण सिंह शामिल थे।भिलाई। मध्यभारत से गिनीज बुक में शामिल होने वाले प्रथम शिक्षाविद कॉमर्स गुरू डॉ संतोष राय की गिनीज टीम का रविवार को गरिमामय वातावरण में सम्मान किया गया। गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करवाने वाले के सहयोगियों को स्वयं गिनीज की तरफ से सहयोग का यह प्रमाणपत्र दिया जाता है। डॉ संतोष राय की इस टीम में लायन विभा भूटानी, लायन अमरजीत सिंह दत्ता, लायन मोहन सिंह छाबड़ा, राजेश श्रीवास्तव, लायन फजल फारूखी, रोटे. रमेश पटेल, सतीष जैन, मिस मिट्ठू, सी.ए. प्रवीण बाफना, सी.ए. केतन ठक्कर, मारिया रिजवी, सी.ए. दिव्या रत्नानी, सी.ए. सुचेता शर्मा, पियूश जोशी, केशव राव, अभिषेक राय, अपूर्वा मिश्रा, जसलीन कौर ओबेरॉय, तेजस साहू, पियूश जैन, अरूण सिंह शामिल थे।डॉ संतोष राय के बिजनेस कार्ड को दुनिया के सबसे बड़े बिजनेस कार्ड के रूप में गिनीज बुक में दर्ज किया गया है। कॉमर्स शिक्षण प्रशिक्षण को एक नया आयाम देने वाले डॉ संतोष राय के पास 22 डिग्रियां हैं। वे लायन्स क्लब सहित अंतरराष्ट्रीय सेवा प्रकल्पों से भी जुड़े हैं। वे सर्वाधिक डिग्री और सर्टिफिकेट कोर्स वाले अकेले शिक्षाविद भी हैं। इसलिए उनका बिजनेस कार्ड भी सबसे बड़ा है। गिनीज के अलावा उनका नाम लिमका बुक ऑफ रिकाड्र्स, गोल्डन बुक ऑफ रिकाड्र्स और इंडिया बुक ऑफ रिकाड्र्स में भी दर्ज है। डॉ. राय कामर्स के क्षेत्र में निरंतर कुछ अलग करने की चाह रखते हैं। उनके संस्थान में सीए, सीएस, सीएमए के अलावा 11वीं व 12वीं की कक्षाओं के साथ ही पर्सनालिटी डव्हलपमेंट की कक्षाएं संचालित होती है।
सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि सांसद ताम्रध्वज साहू ने डॉ. संतोष राय के कार्यों की जमकर सराहना की। श्री साहू ने कहा कि संतोष राय को अब तक सिर्फ अखबारों में देखा था। प्रत्यक्ष मिलने का सौभाग्य आब हासिल हुआ है। वे स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। श्री साहू ने संतोष राय व उनकी टीम को बधाई दी साथ ही कहा कि डॉ. राय जिस तरह मेहनत कर रहे हैं, उससे आने वाली पीढ़ी को गर्व महसूस होगा।
महापौर देवेन्द्र यादव ने कहा कि डॉ संतोष राय और उनकी टीम का काम भिलाई के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने डॉ. राय से अपेक्षा जताई कि वे शहर को अपने जैसे 10 और संतोष राय दें, ताकि न केवल भिलाई अपितु पूरे छत्तीसगढ़ के बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके।
दुर्ग के पूर्व महापौर डॉ शिवकुमार तमेर ने कहा कि संतोष राय ने हजारों युवाओं को गढऩे का काम किया है। अपने परिवार का उदाहरण देते हुए डॉ. तमेर ने कहा कि वे और उनकी धर्मपत्नी डॉक्टर हैं, किन्तु उनके दोनों बच्चों का रूझान कामर्स के क्षेत्र में था। आज उनकी बेटी अमेरिका के एक बैंक में सीनियर मैनेजर हैं तो उनका बेटा डॉयरेक्टर है। डॉ. तमेर ने डॉ. राय के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने बच्चों और युवाओं में कामर्स के क्षेत्र में जो अलख जगाई है, वह अतुलनीय है।
दुर्ग विधायक अरूण वोरा, पूर्व संसदीय सचिव विजय बघेल, यंगिस्तान के संयोजक मनीष पाण्डेय, भिलाई आयरन एंड स्टील प्रोसेसिंग कंपनी प्रायवेट लिमिटेड के एमडी सतीश कुमार झाम्ब, उद्योगपति अशोक सूरी, अपोलो बीएसआर हास्पिटल के चेयरमेन व मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. एमके खंडूजा व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर राजेश चौहान भी उपस्थित थे।

Leave a Reply