• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

रणजी टीम की कप्तानी कैफ को, अधिकांश खिलाड़ी CGCL में दिखा चुके हैं जौहर

Sep 22, 2017

CSCS Ranji Trophyरायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) ने गुरुवार को 16 सदस्यीय रणजी टीम की घोषणा कर दी। जो खिलाड़ी पिछले वर्ष थे, लगभग उन्हीं को जगह मिली है। अधिकांश खिलाड़ी CGCL में जौहर दिखा चुके हैं । CGCL के चेयरमैन मनीष पाण्डेय ने सभी खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए बेहतर प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं। सीएससीएस ने एक बार फिर भारतीय टीम के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मो. कैफ को टीम की कमान सौंपी है। दिलीप ट्रॉफी के लिए चयनित दोनों खिलाड़ी पंकज राव और अमनदीप खरे का चयन रणजी टीम में किया गया है। वहीं बीसीसीआई द्वारा आयोजित अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी के लिए भी टीम की घोषणा कर दी गई है। छत्तीसगढ़ टीम पहला मैच 6 अक्टूबर को गोवा में गोवा के खिलाफ खेलेगी। वहीं पहली बार घरेलू मैदान में 14 अक्टूबर को बंगाल के खिलाफ मैदान में उतरेगी। रणजी टीम में मो. कैफ (कप्तान), साहिल गुप्ता, रिषभ तिवारी, अमनदीप खरे, अभिमन्यु चौहान, अशुतोष सिंह, मनोज (विकेट कीपर), जतिन सक्सेना, सुमित रुईकर, शुभम सिंह, शुभम अग्रवाल, पंकज राव, मो. शाहनवाज हुसैन, विशाल कुशवाहा, सौरभ, प्रतीक राज। स्टैंड बाय: सिद्धार्थ चंद्राकर, अविनाश, अभ्युदयकांत, रोहित धु्रव।
अंडर-23 की टीम : शाकिब अहमद (कप्तान), अजय मंडल, अनुज तिवारी, अनुपम टोप्पो, जीवेश, मयंक, मो. इरफान, मो. शहबाज हुसैन (विकेट कीपर), रवि सिंह, रिषभ चौबे, शहबान खान, संजीत देसाई, शुभम सिंह ठाकुर, सिद्धार्थ अग्रवाल, विश्वरंजन त्रिपाठी, विवेक बोरकर (विकेट कीपर)। स्टैंड बाय: संजीत सोनी, नरेंद्र परासर, सौरभ मोहित, लव्यम राजपूत।
रणजी ट्रॉफी ग्रुप-डी मैच शेड्यूल
पहला मैच- 06 से 09 अक्टूबर – गोवा में – छत्तीसगढ़ और गोवा के बीच।
दूसरा मैच- 14 से 17 अक्टूबर- रायपुर में- छत्तीसगढ़ और बंगाल के बीच।
तीसरा मैच- 24 से 27 अक्टूबर- नागपुर में- विदर्भ और छत्तीसगढ़ के बीच।
चौथा मैच- 01 से 04 नवंबर – रायपुर में- छत्तीसगढ़ और पंजाब के बीच।
पांचवां मैच- 09 से 12 नवंबर- धरमशाला में – हिमाचल और छत्तीसगढ़ के बीच।
छठवां मैच- 17 से 20 नवंबर- रायपुर में – छत्तीसगढ़ और सर्विसेस के बीच।
सीके नायडू ट्रॉफी प्लेट ग्रुप-बी लीग
पहला मैच- 8 से 11 अक्टूबर- छत्तीसगढ़ और ओडिशा के बीच- कटक में।
दूसरा मैच- 15 से 18 अक्टूबर- छत्तीसगढ़ और यूपीसीएस के बीच- रायपुर-भिलाई में।
तीसरा मैच- 26 से 29 अक्टूबर- हैदराबाद और छत्तीसगढ़ के बीच- हैदराबाद में।
चौथा मैच- 03 से 6 नवंबर- छत्तीसगढ़ और झारखंड के बीच- झारखंड में।
पांचवां मैच- 11 से 14 नवंबर- छत्तीसगढ़ और एमपीसीए के बीच- इंदौर में।

Leave a Reply