• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

जेएलएन हॉस्पिटल में मानसिक स्वास्थ्य दिवस का आयोजन

Oct 14, 2017

Mental Health Day at JLN-RC Bhilaiभिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आम नागरिकों में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में निदेशक प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डॉ के एन ठाकुर, निदेशकगण डॉ एस के ईस्सर, डॉ ए एच खान एवं डॉ ए के गर्ग उपस्थित थे। डॉ ठाकुर ने मानसिक स्वास्थ्य की समस्या से जूझ रहे लोगों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने तेज रफ्तार और तनाव भरी जिन्दगी में आत्महत्या की ओर प्रेरित होने वाले बहुसंख्यक मानसिक रोगियों के लक्षण एवं उनकी रोकथाम हेतु समुचित उपचार विधि अपनाने पर भी जोर दिया।
इस अवसर पर चित्र प्रदर्षनी के अलावा पीजी कालेज के छात्राओं द्वारा लघुनाटक व स्किट के माध्यम से लोगों में मानसिक विभ्रान्ति से कैसे निपटा जा सकता है एवं परिवार के सहयोग से इस बीमारी से कैसे मुक्त हो सकते हैं इस पर प्रस्तुतिकरण दिया गया। आयोजन में सहायक निदेशक डॉ जाली मैथ्यू एवं चिकित्सालय के मनो चिकित्सा विभाग के कार्मिकों ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई।

#World_Mental_Health_Day

Leave a Reply