• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

अस्पताल ने की आनाकानी, प्रसूता ने नाले में दिया बच्चे को जन्म

Dec 16, 2017

कांकेर। राज्य की सीमा से लगे कोरापुट (ओडिशा) के जिला अस्पताल में प्रसव कराने पहुंची गर्भवती को अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया। इससे महिला ने अस्पताल के पास ही सूखे नाले में नवजात को जन्म दिया।कांकेर। राज्य की सीमा से लगे कोरापुट (ओडिशा) के जिला अस्पताल में प्रसव कराने पहुंची गर्भवती को अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया। इससे महिला ने अस्पताल के पास ही सूखे नाले में नवजात को जन्म दिया। बताया जा रहा कि प्रसूता प्रसव पीड़ा के चलते अपने पति रघु मृदुली के साथ अस्पताल पहुंची थी, मगर दस्तावेज न होने से अस्पताल प्रबंधन ने प्रसूता को भर्ती करने में आनाकानी की। इसी बीच महिला को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी, जिस पर उसे पास ही के नाले में एक पेड़ की छांव में शरण लेनी पड़ी। जहां कुछ ही देर में महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। हालांकि भर्ती न किए जाने के आरोप को शहीद लक्ष्मण नायक मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल (एसएलएनएमसीएच) के प्रवक्ता ने खारिज किया है। स्थानीय नागरिकों और मीडियाकर्मियों के हंगामे के बाद तत्काल जच्चा-बच्चा को अस्पताल में भर्ती कराया।, जहां दोनों ही स्वस्थ बताए जा रहे हैं। पीड़ित महिला ग्राम जानीगुड़ा विकासखंड दसमंतपुर की रहने वाली है।

Leave a Reply