• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एड्स दिवस पर भिलाई-3 कालेज ने बनाई रंगोली

Dec 7, 2017

भिलाई-3। डॉ खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई -3 के राष्ट्रीय सेवा योजना बालिका इकाई द्वारा विश्व एड्स दिवस पर स्वयं सेवकों ने रंगोली द्वारा प्रतीक चिन्ह बनाया। प्राचार्य डॉ व्ही. के. गोयल वरिष्ठ, प्रध्यापक डॉ के.के. अग्रवाल, कार्यक्रम अधिकारी डॉ अल्पना देशपांडे एवं स्वयं सेवकों ने कैंडल जलाकर महाविद्यालय के छात्रों में जागरूकता फैलाई। भिलाई-3। डॉ खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई -3 के राष्ट्रीय सेवा योजना बालिका इकाई द्वारा विश्व एड्स दिवस पर स्वयं सेवकों ने रंगोली द्वारा प्रतीक चिन्ह बनाया। प्राचार्य डॉ व्ही. के. गोयल वरिष्ठ, प्रध्यापक डॉ के.के. अग्रवाल, कार्यक्रम अधिकारी डॉ अल्पना देशपांडे एवं स्वयं सेवकों ने कैंडल जलाकर महाविद्यालय के छात्रों में जागरूकता फैलाई। डॉ के. के. अग्रवाल ने कहा कि एड्स कोई बीमारी नहीं है। बीमारियों का समूह (सिन्ड्रोम) है। इससे व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता समाप्त हो जाती है जिसके कारण वह अनेक प्रकार के रोगों का शिकार हो जाता है। अभी इस बिमारी की कोई प्रामाणिक दवा नहीं बन पायी है। अत: जागरूकता ही इसके बचाव का एक मात्र उपाय है। यह रोग साथ बैठने, खेलने-कूदने, बातचीत करने, खाना खाने, गले लगने, हाथ मिलाने से नही फैलता। अत: एड्स पीडि़त को परिवार के साथ भेदभाव या समाज से बहिष्कृत नही करना चाहिए। कार्यक्रम में पूजा, सी.एच. संगीता, हर्षा, मोनिका ज्योति, रश्मि, तारणी, पदमिनी, रेशमी, जयश्री, ऋतु, दीप्ति, ममता, तनुजा, तुलसी, माधुरी, कल्पना, पायल, चंचल, छाया, काजल, यामिनी, कुसुम आदि शामिल हुए।
एनएसएस के छात्रों को भी एड्स जागरूकता के बारे में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ व्ही. के. गोयल, एन.एस.एस अधिकारी मनीश कालरा, विनोद शर्मा, शैलेन्द्र ठाकुर के द्वारा व्याख्यान दिया गया।

Leave a Reply