• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में बसंत पंचमी का आयोजन

Jan 23, 2018

स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको, भिलाई में पालक-षिक्षक संघ की बैठक रखी गयी। बैठक का उद्देष्य पालकों के साथ माॅडल परीक्षा व वार्शिक परीक्षा व रिमिडयल क्लास, महाविद्यालय में हुए वार्शिक खेल प्रतियोगिता व वार्शिक उत्सव की तैयारी संबंधित मुद्दों पर विचार मंथन कर सके। भिलाई. स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको में पालक-षिक्षक संघ की बैठक रखी गयी। बैठक का उद्देष्य पालकों के साथ माॅडल परीक्षा व वार्शिक परीक्षा व रिमिडयल क्लास, महाविद्यालय में हुए वार्शिक खेल प्रतियोगिता व वार्शिक उत्सव की तैयारी संबंधित मुद्दों पर विचार मंथन कर सके। प्राचार्या डाॅ. श्रीमती हंसा षुक्ला ने पालकों को उद्बोधित करते हुये कहा माॅडल परीक्षा लेने का उद्देष्य छात्रों को वार्शिक परीक्षा की तैयारी करवाना है, विषेशकर प्रथम वर्श के विद्यार्थियों के लिये यह अत्यंत आवष्यक है क्योंकि स्कूल के परीक्षा का पैटर्न व काॅलेज परीक्षा का पैटर्न भिन्न होता है उन्होंने बताया कि माॅडल परीक्षा परिणाम के बाद छात्रों के परामर्ष के लिये विषेश क्लास लगाई जायेंगी। जिसमें बताया जायेगा। विद्यार्थियों ने प्रष्नपत्र हल करने में क्या गलतियाॅं की उसे अच्छे ढंग से कैसे लिखा जा सकता है। सबसे पहले महाविद्यालय पालकों को महाविद्यालय में हुए तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता की जानकारी दी गई व बताया गया माॅडल परीक्षा के एक सप्ताह बाद वार्शिक उत्सव का आयोजन किया जायेगा। तत्पष्चात् माॅडल परीक्षा से संबंधित समस्याओं पर विचार किया गया कि छात्र माॅडल परीक्षा को गंभीरता से नहीं लेते नहीं परीक्षा परिणाम की जानकारी पालकों को देते पालकों से समस्याओं पर विचार विमर्ष के पष्चात् पालक संघ की सहमती से फैसला लिया गया जो विद्यार्थी माॅडल परीक्षा नहीं देगा उसे प्रष्नपत्र उसे प्रष्नपत्र हल कर जमा करना होगा व अनुत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों के लिये अलग से रेमीडियल्स क्लास लगाई जायेंगी।
पालक की ओर से सुझाव आया फीस के अंतिम तिथि की जानकारी मैसेज द्वारा दी जानी चाहिए व लेट फीस पर फाईन एक महीने के हिसाब से लगाया जाना चाहिए। पालक-षिक्षक संघ की प्रभारी डाॅ. रजनी मुदलियार ने बैठक में षामिल होने व विचार विमर्ष के लिये पालकों को धन्यवाद देते हुये पालकों द्वारा उठाये गये मुद्दों को एजेण्डो में षामिल कर लिया परन्तु लेट फीस संबंधित मुद्दों पर पालकों में मतभेद होने पर अस्वीकार कर दिया गया। बैठक में पालक संघ के अध्यक्ष श्री दिनेष नालोडे पालक संघ के सदस्य स.प्रा. अजीता सजीत, मीना मिश्रा, डाॅ. ज्योति उपाध्याय, आरती गुप्ता सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक/प्राध्यापिकायें उपस्थित हुए। बसंत पंचमी उत्सव का आयोजन महाविद्यालय ग्रंथालय में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सरस्वती पूजा का आयोजन हर्शोल्लास के साथ किया गया जिसमें विद्या की देवी माॅं सरस्वती के मूर्ति पर माल्यार्पण एवं आरती के साथ प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर पूरे महाविद्यालय में प्रसाद वितरण किया गया। ग्रंथालय प्रमुख वनिता महाले ने बताया कि बसंत पंचमी के दिन ज्ञान-विज्ञान संगीत कला और बुद्धि की देवी माता सरस्वती का जन्म हुआ था, इसी दिन माॅं सरस्वती ने संसार के सभी प्राणियों को वाणी का वरदान दिया था इसलिये बसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजन का आयोजन महाविद्यालय के ग्रंथालय में किया जाता है क्योंकि ग्रंथालय को माॅं सरस्वती का मंदिर माना गया है। प्राचार्य डाॅ. हंसा षुक्ला ने ग्रंथालय विभाग की सराहना की व कहा इस तरह के आयोजन से विद्यार्थी व हम अपने सांस्कृतिक परंपराओं से जुड़े रहते है। सरस्वती पूजन में महाविद्यालय के समस्त षैक्षणिक व कार्यालयीन स्टाॅफ व विद्यार्थी उपस्थित हुए।

Leave a Reply