• Fri. May 10th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

…तो यहां से आती है सामग्री प्रबंधन विभाग की ताकत

May 8, 2018

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र ही नहीं किसी भी संयंत्र में सामग्री प्रबंधन विभाग के लोग कठिन चुनौतियों का सामना करते हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में यह और भी जटिल हो जाता है। पर भिलाई इस्पात संयंत्र के मटेरियल मैनेजमेंट विभाग ने हमेशा हर चुनौती का सफलता पूर्वक सामना किया है। आखिर कहां से आती है उनकी ताकत? इसकी झलक दिखाई दी विभाग के फैमिली गेट टुगेदर में जहां परिवार के प्रत्येक सदस्य ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। संयंत्र कर्मियों के परिवारों ने जता दिया कि उनकी सफलता के पीछे उनका बड़ा योगदान है। भिलाई इस्पात संयंत्र के सामग्री प्रबंधन विभाग के सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिखा पारिवारिक सौहार्द्र, मिलजुल कर काम करने की निष्ठा, भिलाई की कार्य संस्कृति और सामाजिक ज्वलंत समस्याओं के प्रति जागरूकता का संदेश। शनिवार को भिलाई क्लब सिविक सेंटर में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे भिलाई इस्पात संयंत्र के सीईओ श्री एम रवि एवं विशिष्ट अतिथियों में शामिल थे भिलाई इस्पात संयंत्र के हर विभाग के कायर्पालक निदेशक। कार्यक्रम में प्रतिभागी थे सामग्री प्रबंधन विभाग के अधिकारी एवं उनके परिवारजन।भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र ही नहीं किसी भी संयंत्र में सामग्री प्रबंधन विभाग के लोग कठिन चुनौतियों का सामना करते हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में यह और भी जटिल हो जाता है। पर भिलाई इस्पात संयंत्र के मटेरियल मैनेजमेंट विभाग ने हमेशा हर चुनौती का सफलता पूर्वक सामना किया है। आखिर कहां से आती है उनकी ताकत? इसकी झलक दिखाई दी विभाग के फैमिली गेट टुगेदर में जहां परिवार के प्रत्येक सदस्य ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। संयंत्र कर्मियों के परिवारों ने जता दिया कि उनकी सफलता के पीछे उनका बड़ा योगदान है। भिलाई इस्पात संयंत्र के सामग्री प्रबंधन विभाग के सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिखा पारिवारिक सौहार्द्र, मिलजुल कर काम करने की निष्ठा, भिलाई की कार्य संस्कृति और सामाजिक ज्वलंत समस्याओं के प्रति जागरूकता का संदेश। शनिवार को भिलाई क्लब सिविक सेंटर में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे भिलाई इस्पात संयंत्र के सीईओ श्री एम रवि एवं विशिष्ट अतिथियों में शामिल थे भिलाई इस्पात संयंत्र के हर विभाग के कायर्पालक निदेशक। कार्यक्रम में प्रतिभागी थे सामग्री प्रबंधन विभाग के अधिकारी एवं उनके परिवारजन।bsp-mm-famIly भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र ही नहीं किसी भी संयंत्र में सामग्री प्रबंधन विभाग के लोग कठिन चुनौतियों का सामना करते हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में यह और भी जटिल हो जाता है। पर भिलाई इस्पात संयंत्र के मटेरियल मैनेजमेंट विभाग ने हमेशा हर चुनौती का सफलता पूर्वक सामना किया है। आखिर कहां से आती है उनकी ताकत? इसकी झलक दिखाई दी विभाग के फैमिली गेट टुगेदर में जहां परिवार के प्रत्येक सदस्य ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। संयंत्र कर्मियों के परिवारों ने जता दिया कि उनकी सफलता के पीछे उनका बड़ा योगदान है। भिलाई इस्पात संयंत्र के सामग्री प्रबंधन विभाग के सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिखा पारिवारिक सौहार्द्र, मिलजुल कर काम करने की निष्ठा, भिलाई की कार्य संस्कृति और सामाजिक ज्वलंत समस्याओं के प्रति जागरूकता का संदेश। शनिवार को भिलाई क्लब सिविक सेंटर में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे भिलाई इस्पात संयंत्र के सीईओ श्री एम रवि एवं विशिष्ट अतिथियों में शामिल थे भिलाई इस्पात संयंत्र के हर विभाग के कायर्पालक निदेशक। कार्यक्रम में प्रतिभागी थे सामग्री प्रबंधन विभाग के अधिकारी एवं उनके परिवारजन।सामग्री प्रबंधन विभाग की कायर्पालक निदेशक श्रीमती रीता बनर्जी सेल की तीसरी एवं भिलाई इस्पात संयंत्र की पहली महिला कार्यपालक निदेशक हैं। उनके कुशल मार्गदर्शन में कार्यक्रम का शुभारंभ मिले सुर मेरा तुम्हारा गीत के द्वारा करते हुए भिलाई के लघु भारत स्वरूप एवँ मिश्रित सँस्कृति को दर्शाया गया।
तत्पश्चात ए जर्नी नामक डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन हुआ जिसमें सामग्री प्रबंधन विभाग के शुरूआती दौर की चुनोतियों के साथ आज तक के इतिहास को संक्षेप में दिखाया गया।
बच्चों के बैंड में श्रेयाश्री साहू, शाश्वत चक्रवर्ती, साग्निक हलदर, अनीस रजा शेख, हर्षित राय एवं प्रियांशु साहू ने सूफी, ग़जल, ठुमरी जैसे भारतीय संगीत की विरासत पेश कर दशर्कों को चमत्कृत कर दिया। सपनों की उड़ान नामक नाटक के द्वारा 30 बच्चों ने बचपन पर बस्ते के बोझ का जीवंत मंचन किया जिसे देख उपस्थित दर्शक वतर्मान शिक्षा प्रणाली पर फिर से सोचने पर मजबूर हो गए।
बेटी बचाओ, दहेज, स्वच्छता एवं सुरक्षा पर नुक्कड़ नाटक सबके आकर्षण का केंद्र रहा। प्रकाश कुलकर्णी जीएम सामग्री प्रबंधन ने अपने सशक्त अभिनय से लोगों के सामने साबित कर दिया कि भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारी अपने कार्यस्थल पर अपनी क्षमताओं के प्रदर्शन के साथ सामाजिक समस्याओं के प्रति भी प्रतिबद्ध है। केसी मिश्रा, महेंद्र कुलकर्णी, एस के राणे, नितिन बंगाली, रवि कुमार, जेपी सिंह, जे .रथ, वैशाली कुलकर्णी, नेहा बंगाली, निलिमा कुलकर्णी, सोनाली रथ ने अपने प्रभावशाली अभिनय से दर्शकों की तालियां बटोरी। सामग्री प्रबंधन विभाग की नित नई चुनौतियों को लेकर हास्य रस से सराबोर लाइट एंड साउंड शो में संदीप चक्रवर्ती, महेंद्र कुलकर्णी, जेपी सिंह, रवि कुमार, सोनाली रथ, कैलाश मल्होत्रा और के सी मिश्रा ने जान डाल दी।नाटकों का संयोजन, लेखन एवं निर्देशन सोनाली चक्रवर्ती का था।
अधिकारियों की पत्नियों ने नए और पुराने गीतों पर गरिमामई आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दी। प्रतिभागी थे रुखसाना शेख, संध्या अग्रवाल राधिका मल्होत्रा, श्वेता शर्मा, बिपाशा हलदर, स्वाति शर्मा, कविता मिश्रा, संगीता चावला ,पूनम सिंह एवँ यामिनी ताम्रकार।
बप्पी लाहिरी दादा ने जमाया रंग : कार्यक्रम के बीच में अचानक जब बप्पी दा पहुंचे तो लोगों में उत्साह की लहर दौड़ गई। सोनाली चक्रवर्ती ने बप्पी लहरी बनकर अपने गीत संगीत और हास्य से लोगों को निरंतर तालियां से साथ देने पर मजबूर कर दिया।
कपल डांस के मँच पर आते ही सब थिरकने लगे। युवा अफसरों ने अपने नृत्य कौशल से सबको आश्चर्यचकित कर दिया मधुरिमा राय दीपंकर राय, राहुल अरोरा, रितिका अरोड़ा, एस.शरण एवं अर्चना शरण, रितेश जैन एवं मंजू जैन, स्वागतिका प्रधान और सुकांत प्रधान ने राजेश चावला के साथ खूब रंग जमाया। मार्केटिंग स्किट में मार्केटिंग इकाई के अफसरों ने यह बखूबी दिखाया कि जीएसटी, नोटबंदी व बाजार की तमाम चुनोतियों के सामने भी मार्केटिंग डिपाटर्मेंट अपने लक्ष्य को पाकर रहते हैं। शेख कमाल रजा, प्रकाश साहू, नवनीत शर्मा, एस एस परीदा, जे.रथ, मनोज कुमार, पी राजीव ने दर्शकों को खूब हंसाया।
ब्यायज बैंड में दीपंकर राय, रितेश जैन, राहुल अरोरा, नितिन बंगाली ,महेंद्र कुलकर्णी, जेपी सिंह और आर के शर्मा ने रश्के कमर जैसे नए गीत गाकर दशर्कों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वही महिला सशक्तिकरण के दौर में एक कदम और चलते हुए महिला कार्यपालक निदेशक रीता बनर्जी के साथ महिला बैंड में महिलाओं ने तेरी आवाज पर अगर कोई ना आए तो चल अकेला रे गा कर नारी स्वालंबन का संदेश दिया
मुख्य अतिथि श्री एम रवि ने अपने उद्बोधन में कहा कि सामग्री प्रबंधन विभाग हर चुनौती से लड़कर हर वक्त भिलाई इस्पात संयंत्र की उत्तरोत्तर उन्नति में निरंतर सहयोगी रहा है एवं कसे हुए सांस्कृतिक संध्या के लिए उन्होंने सारे कलाकारों को बधाई दी साथ ही उन्होंने प्यार दीवाना होता है गीत गाकर समा बांध दिया। धन्यवाद ज्ञापन एस के राणे ने दिया। कार्यक्रम का संचालन सोनाली चक्रवर्ती एवं राहुल अरोड़ा ने किया।

Leave a Reply