• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

कम्प्यूटर प्रशिक्षण ‘कोपा’ में रमन आईटीआई का है शानदार रिकार्ड

Jun 10, 2018

Raman ITI offers 100% results in COPAभिलाई। रमन आईटीआई बाबा दीप सिंह नगर, वैशाली नगर का कम्प्यूटर आपरेटर प्रोग्रामिंग असिस्टेंट ‘कोपा’ में अब तक शानदार रिकार्ड है। यहां के 100 प्रतिशत बच्चे इस परीक्षा में सफल होते हैं। कोपा प्रशिक्षित और सर्टिफाइड बच्चों के लिए बड़ी संख्या में नौकरियां उपलब्ध हैं। इस क्षेत्र में आगे बढ़ने की भी असीम संभावनाएं होते हैं।रमन आईटीआई के निदेशक अरविन्दर सिंह ने बताया कि संस्था आरंभ से ही रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण को लेकर गंभीर रही है। उनका उद्देश्य लोगों को पास कराना या सर्टिफिकेट दिलवाना नहीं बल्कि उन्हें रोजगार के लिए तैयार करना रहा है। संस्था के अनुभवी एवं समर्पित शिक्षक बच्चों का फण्डामेन्टल्स क्लीयर करने के साथ साथ उन्हें कम्प्यूटर आॅपरेटिंग में दक्ष बनाते हैं। ‘कोपा’ एक वर्षीय पाठ्यक्रम है और रमन आईटीआई में इसके 26+26 दो बैच में 52 बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। इसका असर एक तरफ जहां रिजल्ट में दिखाई देता है वहीं रोजगार के क्षेत्र में भी ये बच्चे सफल सिद्ध होते हैं।
उन्होंने बताया कि रमन आईटीआई एनसीवीटी तथा एनजीटी से मान्यता प्राप्त है। रमन आईटीआई निजी क्षेत्र का एकमात्र ऐसा आईटीआई है जहां पूर्ण सुसज्जित कम्प्यूटर लैब हैं। संस्था का इंफ्रास्ट्रक्चर सर्वोत्तम है जिसे समय समय पर अपग्रेड किया जाता है।

Leave a Reply