• Sun. Apr 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एमजे कालेज के शिक्षा विभाग ने देवबलोदा में लगाया कैम्प

Jan 10, 2019

MJ College BEdभिलाई। एमजे कालेज के शिक्षा विभाग ने देवबलोदा में कम्युनिटी कैम्प लगाया। दिन भर चलाई गई गतिविधियों में प्राथमिक शाला के बच्चों को जहां खेल खेल में स्वास्थ्य एवं शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया वहीं हाई स्कूल के विद्यार्थियों की प्रतिभा जांचने विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। समापन समारोह की मुख्य अतिथि महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीलेखा विरुलकर ने बच्चों को कहानी सुनाकर प्रेरित किया। शिक्षा विभाग की प्रमुख डॉ श्वेता भाटिया ने बताया कि शिविर प्रात: 9 बजे प्रारंभ हुआ। प्राथमिक शाला के बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की दौड़ों का आयोजन किया गया। वहीं उच्चतर माध्यमिक कक्षा के बच्चों के लिए निबंध आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। शिविर में बीएड के विद्यार्थियों ने अपनी सेवाएं दीं।MJ-BEd-College Shreelekha-Virulkar MJ College BEd Community Campमहाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीलेखा विरुलकर समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि थीं। प्राथमिक शाला की प्रधानपाठक श्रीमती बंजारे, एमजे कालेज के प्राचार्य डॉ कुबेर सिंह गुरुपंच, डॉ टी कुमार, वीके चौबे, पंकज सिन्हा, कुमारी अभिलाषा विशिष्ट अतिथियों के रूप में शामिल हुए। शिक्षा संकाय की अर्चना त्रिपाठी, डॉ जेपी कन्नौजे, नेहा महाजन, सरिता चौबे, परविन्दर कौर, मंजू साहू, ममता राहुल, शकुन्तला जलकारे एवं उर्मिला यादव के नेतृत्व में शिक्षा संकाय के सभी विद्यार्थियों ने शिविर में हिस्सा लिया। उन्होंने आकर्षक नृत्यों से ग्रामीणों का मनोरंजन भी किया।

Leave a Reply