• Sun. Apr 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एमजे कालेज में एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षुओं ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां

Feb 2, 2019

DElEd NIOS MJ Collegeभिलाई। एमजे कालेज में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) के समापन समारोह का आयोजन गत रविवार को किया गया। समापन समारोह में डीएलएड शिक्षक प्रशिक्षणार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती की पूजा अर्चना कर किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती श्रीलेखा विरुलकर ने अपने उद्बोधन में प्रशिक्षणार्थियों को सदैव ऊर्जावान रहकर सकारात्मक सोच के साथ आगे बढऩे की सलाह दी। MJ Collegeवहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉ के.एस. गुरुपंच ने एनआईओएस विद्यार्थियों को अपनी ऊर्जा देश के नन्हें मुन्ने बालकों को अच्छा नागरिक बनाने में लगाने की बात कही। अन्य अतिथियों में शिक्षा संकाय की विभागाध्यक्ष डॉ श्वेता भाटिया, सीओओ विनोद चौबे, डॉ जेपी कन्नौजे, पंकज सिन्हा, नेहा महाजन, शकुन्तला जलकारे मौजूद थे।
कार्यक्रम में कंचन ने मराठी लोकनृत्य लावणी की आकर्षक प्रस्तुति दी, वहीं पद्मिनी साहू के स्वागत गीत ने मनमोह लिया। युगल नृत्य में उषा तथा श्रद्धा ने बेहतरीन प्रस्तुति दी। छत्तीसगढ़ी लोक गीतों ने श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। मंच संचालन मोनालिका एवं स्वाति दास ने किया। कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती अनिता गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन किया। विदित हो कि एनआईओएस के पाठ्यक्रम में कृष्णा विद्यालय, सेंट जॉन विद्यालय, मदनमोहन मालवीय विद्यालय तथा अन्य कई विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षकों एवं प्रशिक्षु विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। एमजे परिवार ने सभी प्रशिक्षुओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply