• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

लाईफ केयर डायग्नोस्टिक का शुभारंभ, एक मार्च से उपलब्ध होंगी सुविधाएं

Feb 17, 2019

Life Care Diagnosticsभिलाई। भिलाई में  लाईफ केयर स्केन एंड रिसर्च  सेंटर का शुभारंभ रविवार को हुआ। भिलाई विधायक व महापौर देवेन्द्र यादव, दुर्ग विधायक अरूण वोरा तथा  बिलासपुर के विधायक शैलेष पांडेय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इस सेंटर का शुभारंभ किया। मौर्या टाकिज के पास सुपेला भिलाई स्थित स्केन एंड रिसर्च सेंटर में सभी तरह के टेस्ट के लिए अत्याधुनिक  सुविधाएं होंगी। संचालक मनीष पारख ने बताया कि सेंटर में सभी बड़ी बीमारियों का अत्याधुनिक  तकनीक से टेस्ट की सुविधा उपलब्ध रहेगी, जिसके लिए सेंटर में सभी विशेषज्ञ टेक्नीशियन होंगे। साथ ही  हाईटेक पैथालाजी लैब, 24 घंटे सर्विस की सुविधा, घर से नि:शुल्क ब्लड सेंपल कलेक्ट करने तथा नि:शुल्क एंबुलेंस की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी। 1 मार्च से लाईफ केयर स्केन एंड रिसर्च सेंटर में सभी अत्याधुनिक सुविधाएं लोगों को मिलेगी। सभी आयु वर्गों के लिए हेल्थ पैकेज की व्यवस्था है. इसमें कैंसर की जांच की भी सुविधा उपलब्ध है। इसी तरह हृदय की समस्याएं, नेत्र, स्वास्थ्य जांच की भी सुविधा होगी। आपके शरीर की संपूर्ण जांच के लगभग सभी पहलुओं को कवर करने के लिए गहन जांच करने के लिए विशेष पैकेज है। यह 30 से 60 साल की उम्र के बीच के किसी भी लिंग के वयस्कों के लिए है। इस चेकअप में कार्डियक, रीनल, लीवर, बेसिक ब्लड प्रोफाइल, लिपिड प्रोफाइल, कैंसर का मूल्यांकन शामिल है। संपूर्ण बॉडी चेकअप पुरुष में कार्डियक सिस्टम, डायबिटीज, लीवर फंक्शंस, कैंसर  विस्तृत रक्त प्रोफाइल, लिपिड प्रोफाइल सहित सभी प्रणालियों की एक व्यापक जांच शामिल हैं।

Leave a Reply