• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

बोरसी केरला कल्चरल एसोसिएशन ने किया ओणम मिलन का आयोजन

Sep 30, 2019

भिलाई। बोरसी केरला कल्चरल एसोसिएशन ने ओणम मिलन का आयोजन किया। दो दिवसीय इस आयोजन के पहले दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए जिसमें सदस्यों एवं उनके परिजनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। द्वितीय दिवस केरला से आए रसोइयों द्वारा तैयार किये गये विशेष व्यंजनों के साथ सामूहिक भोज का आयोजन किया गया ताकि सभी परिवार आपस में घुल मिल सकें। इस अवसर पर केरला कल्चरल एसोसिएशन से संबद्ध विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों को शैक्षणिक उत्कृष्टता हेतु कैश प्राइज एवं मोमेन्टो प्रदान किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।भिलाई। बोरसी केरला कल्चरल एसोसिएशन ने ओणम मिलन का आयोजन किया। दो दिवसीय इस आयोजन के पहले दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए जिसमें सदस्यों एवं उनके परिजनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। केरला के विशेष व्यंजनों के साथ सामूहिक भोज का आयोजन किया गया ताकि सभी परिवार आपस में घुल मिल सकें। इस अवसर पर केरला कल्चरल एसोसिएशन से संबद्ध विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों को शैक्षणिक उत्कृष्टता हेतु कैश प्राइज एवं मोमेन्टो प्रदान किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।भिलाई। बोरसी केरला कल्चरल एसोसिएशन ने ओणम मिलन का आयोजन किया। दो दिवसीय इस आयोजन के पहले दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए जिसमें सदस्यों एवं उनके परिजनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। द्वितीय दिवस केरला से आए रसोइयों द्वारा तैयार किये गये विशेष व्यंजनों के साथ सामूहिक भोज का आयोजन किया गया ताकि सभी परिवार आपस में घुल मिल सकें। इस अवसर पर केरला कल्चरल एसोसिएशन से संबद्ध विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों को शैक्षणिक उत्कृष्टता हेतु कैश प्राइज एवं मोमेन्टो प्रदान किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।ओणम मिलन के इस आयोजन की शुरुआत केरला कल्चरल एसोसिएसन के अध्यक्ष सीबी अब्राहम, उपाध्यक्ष रंजीव, महासचिव एस उन्नीकृष्णन नायर, पेट्रन रेवरेंड फादर सीजू मैथ्यू, सचिव साजी श्रीधरन, कोषाध्यक्ष के प्रशांत द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अध्यक्ष श्री अब्राहम एवं महासचिव उन्नीकृष्णन नायर ने अपने विचार रखे।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में केरल एवं छत्तीसगढ़ की लोककला का मिश्रण देखने को मिला। बेथनी कालेज ऑफ़ नर्सिंग के विद्यार्थियों ने प्रेयर सांग और तिरुवातिरा, विनोद नायर ने मलयालम गीत, मास्टर नवीन एवं समूह द्वारा नृत्य, जेम्स सजीव द्वारा इंस्ट्रूमेन्टल, अनुराज पिल्ले द्वारा गीत, बेबी अनवी पिल्ले, आर्यशा पिल्ले, लशीश सतीश एवं श्रद्धा नायर द्वारा समूह नृत्य, अनिशा नायक द्वारा भरत नाट्यम, मास्टर अश्विन नायर द्वारा गीत, सेरीन मेरी थॉमस एवं रैयन वर्गिस द्वारा सिनेमेटिक डांस, आदर्श नायर, सिद्धार्थ नायर एवं बेबी रिसिका नायर द्वारा ग्रुप डांस पेश किया गया। श्रीमती जया सदीप द्वारा मलयालम गीत, अभिषेक राजन द्वारा गीत, राजीव एवं धन्या नायर द्वारा युगल गीत, सीमा मनोज द्वारा गीत, गौरी पिल्ले द्वारा क्लासिकल डांस की सुन्दर प्रस्तुतियां दी गर्इं। कार्यक्रम का संचालन सीमा मनोज एवं सिंधु अनिल ने किया।
शानदार रंगोली बनाकर श्रीमती अनिता नायर, जया, बिन्दु, गीता, रेखा विजयन एवं श्रीमती उषा कुरूप ने योगदान किया। महाबली राजा के रूप में मास्टर अश्विन एवं सहयोगी मास्टर निशित ने उपस्थित दर्शकों को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम के दूसरे दिन केरलीय पारम्परिक ओणम रखा गया जिसमें बोरसी केरला कल्चरल एसोसिेसन के सभी परिवारजनों ने केरल के पारम्परिक व्यंजनों का आनंद लिया। इसमें चावल सांभर, नारियल मिक्स दाल, अवियल, इन्जीकरी, तोरन, कडूमागा, पुलीसेरी, मोर, स्टू, पापड़ एवं पायसम परोसा गया।

Leave a Reply