• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

भिलाई की श्वेता पड्डा की फिल्म ‘मूसो’ लॉस एंजेलिस फिल्म फेस्टिवल में

Sep 5, 2019

भिलाई। भिलाई की श्वेता पड्डा की फिल्म ‘मूसो’ को लॉस एंजेलिस फिल्म फेस्टिवल के लिए नामांकित किया गया है। इसके साथ ही इस फिल्म फेस्टिवल के लिए चुनी जाने वाली वह पहली भारतीय फिल्म बन गई है। इस फिल्म को लंदन के प्रतिष्ठित सम्मान ‘गोल्ड मूवी अवार्ड्स’ के लिए चुना गया है। ‘मूसो’ को लॉस एंजिल्स अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2019 में 50 विदेशी फीचर फिल्मों के बीच नामांकित किया गया है। साथ ही यह फिल्म लंदन कि प्रतिष्ठित फिल्म अवार्ड गोल्ड मूवी अवार्ड्स 2020 में सेमी फाइनलिस्ट के रूप में चयनित हुई है।भिलाई। भिलाई की श्वेता पड्डा की फिल्म ‘मूसो’ को लॉस एंजेलिस फिल्म फेस्टिवल के लिए नामांकित किया गया है। इसके साथ ही इस फिल्म फेस्टिवल के लिए चुनी जाने वाली वह पहली भारतीय फिल्म बन गई है। इस फिल्म को लंदन के प्रतिष्ठित सम्मान ‘गोल्ड मूवी अवार्ड्स’ के लिए चुना गया है। ‘मूसो’ को लॉस एंजिल्स अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2019 में 50 विदेशी फीचर फिल्मों के बीच नामांकित किया गया है। साथ ही यह फिल्म लंदन कि प्रतिष्ठित फिल्म अवार्ड गोल्ड मूवी अवार्ड्स 2020 में सेमी फाइनलिस्ट के रूप में चयनित हुई है। भिलाई। भिलाई की श्वेता पड्डा की फिल्म ‘मूसो’ को लॉस एंजेलिस फिल्म फेस्टिवल के लिए नामांकित किया गया है। इसके साथ ही इस फिल्म फेस्टिवल के लिए चुनी जाने वाली वह पहली भारतीय फिल्म बन गई है। इस फिल्म को लंदन के प्रतिष्ठित सम्मान ‘गोल्ड मूवी अवार्ड्स’ के लिए चुना गया है। ‘मूसो’ को लॉस एंजिल्स अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2019 में 50 विदेशी फीचर फिल्मों के बीच नामांकित किया गया है। साथ ही यह फिल्म लंदन कि प्रतिष्ठित फिल्म अवार्ड गोल्ड मूवी अवार्ड्स 2020 में सेमी फाइनलिस्ट के रूप में चयनित हुई है।‘मूसो’ का वर्ल्ड प्रीमियर भी लॉस एंजिल्स होगा। इस फिल्म में श्वेता पड्डा के साथ यशपाल शर्मा, राजेन्द्र गुप्ता, प्रगीत पंडित, इस्तीयाक खान, अनुपम श्याम व रवि शाह आदि ने काम किया है। मूसो द माउस ऐसी पहली भारतीय फिल्म बन गई है जो लॉस एंजिल्स के फिल्म फेस्टिवल के लिए चयनित की गई। इस फिल्म के निर्माता निर्माता विनोद कुमार और सुष्मिता यादव हैं। आरवी सीरीज के तहत बनी इस फिल्म को दीपंकर प्रकाश ने निर्देशित किया है। श्वेता पड्डा ने इस फिल्म की क्रिएटिव प्रोड्यूसर होने के साथ ही लीड एक्ट्रेस की भूमिका भी निभाई है।
श्वेता पड्डा मशहूर निर्देशक इम्तीयाज अली की फिल्म ‘लव अज कल 2’ में भी एक दमदार भूमिका में नजर आएंगी। श्वेता पड्डा अब तक नेक्स्ट वाइस, कागपंथ, स्मेल, इली-इली अमरावती वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं। फिल्म कागपंथ के लिए श्वेता को अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव व झारखंड नेशनल फिल्म फेस्टीवल में बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड के लिए चुना गया है।

Leave a Reply