• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

महिला महाविद्यालय के संस्थापक सदस्य स्व. भूमित्र गुप्ता की स्मृति में प्रतियोगिता

Dec 26, 2019

भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय के बायोटेक्नालॉजी एवं माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा कलश-सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन भिलाई महिला महाविद्यालय के फाउण्डर मेम्बर स्व. भूमित्र गुप्ता की स्मृति में उनकी जयंती के अवसर पर किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा अपनी प्रतिभा का बढ़-चढ़कर प्रदर्शन किया।भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय के बायोटेक्नालॉजी एवं माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा कलश-सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन भिलाई महिला महाविद्यालय के फाउण्डर मेम्बर स्व. भूमित्र गुप्ता की स्मृति में उनकी जयंती के अवसर पर किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा अपनी प्रतिभा का बढ़-चढ़कर प्रदर्शन किया।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के प्रारंभ में कॉलेज के फाउण्डर मेम्बर स्व. भूमित्र गुप्ता के जीवन के यादगार पलों का स्मरण किया गया, जिसके अंतर्गत विभागाध्यक्ष डॉ. भावना पाण्डे ने स्व. बी.एम. गुप्ता की दूरदशिर्ता, सरल एवं मृदुल स्वभाव एवं उत्कृष्ट प्रशासन संबंधी कई संस्मरण सुनाये। कार्यक्रम में उपस्थित भिलाई महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संध्या मदनमोहन ने स्व. गुप्ता के कायर्काल के दौरान अपने स्वयं के अनुभवों को बताते हुए उनकी प्रशासनिक क्षमता की सराहना करते हुए उन्हें प्रशासनिक कौशल से परिपूर्ण व्यक्तित्व बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित स्व. भूमित्र गुप्ता के सुपुत्र एवं भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट के सचिव सुरेन्द्र गुप्ता ने भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट की स्थापना से लेकर विभिन्न शैक्षणिक, सामाजिक तथा धार्मिक संस्थाओं की स्थापना में उनके योगदान तथा जुड़ाव का स्मरण करते हुए उन्हें याद किया। उन्होंने अपने पिता स्व. भूमित्र गुप्ता को अत्यंत ही दूरदर्शी, व्यवहारकुशल तथा सदैव सामाजिक हित से जुड़े रहने वाला सतत् कमर्शील व्यक्तित्व बताया तथा उनकी जयंती पर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की।
आयोजित कलश-सजाओ प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका स्व. बी.एम. गुप्ता की पुत्रवधू तथा समाजसेविका श्रीमती नीता गुप्ता, सुपुत्री तथा शिक्षिका श्रीमती हेमलता गुप्ता तथा भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. मोहना सुशांत पंडित ने निभाई। इस प्रतियोगिता की विजेता रंजना खेताम रहीं तथा भानुप्रिया एवं दिक्षा गांगुली ने क्रमश: द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार तथा प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply