• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

क्रेडा के ब्राइट आइडिया प्रोग्राम में संजय रूंगटा ग्रुप के छात्र हुए पुरस्कृत

Jan 26, 2020

CREDA organises Bright Ideas in RSR Rungtaभिलाई। छत्तीसगढ़ स्टेट रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (क्रेडा) द्वारा प्रायोजित ऊर्जा दक्षता व ऊर्जा संरक्षण तथा ऊर्जा के नवीनीकृत स्रोत विषय पर आधारित ब्राइट आइडिया प्रतियोगिता का आयोजन संजय रूंगटा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा संचालित आरएसआर रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज, भिलाई में किया गया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य क्षेत्रों को ऊर्जा दक्षता एवं ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में नवीन विचारों को प्रस्तुत करने हेतु मंच प्रदान करना एवं उत्साहित करना था। RSR Rungta Students bag prizes in Bright Ideas by CREDAइस प्रतियोगिता में छात्रों द्वारा पोस्टर प्रजेन्टेशन के माध्यम से ऊर्जा स्रोत संबंधी नवाचार की प्रस्तुति दी गई। प्रतियोगिता में प्रथम पुरूस्कार मेकेनिकल विभाग के डिप्लोमा प्रथम वर्ष के छात्र ई.शिवाराव ने अर्जित किया। इसी क्रम में द्वितीय पुरस्कार आशीष शर्मा, बी.ई. तृतीय वर्ष इलेक्ट्रिकल विभाग एवं तृतीय पुरस्कार वेदांत खानेकर बी.ई. द्वितीय वर्ष मेकेनिकल विभाग को दिया गया ।
प्रतियोगिता का निरीक्षण अंकिता गवली, जूनियर इंजीनियर, क्रेडा, रायपुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.वी. देशमुख ने प्रतिभागी छात्रों का ध्यान ऊर्जा के स्रोतों की आवश्यकता की ओर आकृष्ट किया। संजय रूंगटा समूह के असिस्टेंट डायरेक्टर मो. साजिद अंसारी ने प्रतिभागी छात्रों के द्वारा आकर्षक प्रस्तुति के लिये उत्साहवर्धन किया। इस प्रतियोगिता के पहल को गु्रप चेयरमेन संजय रूंगटा, डायरेक्टर साकेत रूंगटा द्वारा सराहा गया एवं सभी छा़त्रों को तकनीकी क्रियाशीलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए अपनी शुभकामनायें दी।

Leave a Reply