• Sun. Apr 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित मौखिक प्रस्तुतिकरण के परिणाम घोषित

Jun 16, 2020

Competitionदुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून 2020 के अवसर पर आयोजित प्राध्यापकों की मौखिक प्रस्तुतिकरण प्रतियोगिता के परिणाम आज घोषित किये गये। विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ प्रशान्त श्रीवास्तव ने परिणामों की जानकारी देते हुए बताया कि ’’पर्यावरण संरक्षण’’ विषय पर आयोजित इस ऑनलाईन मौखिक प्रस्तुतिकरण प्रतियोगिता में कुल 50 प्राध्यापकों ने हिस्सा लिया। चूंकि दुर्ग विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालयों के प्राध्यापकों हेतु यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी अतः विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ अरूणा पल्टा ने प्राप्त प्रविष्टियों का मूल्यांकन रायपुर में पर्यावरण विशेषज्ञों से कराया।
विशेषज्ञों ने प्राध्यापकों द्वारा जमा की गई ऑनलाईन प्रविष्टयों की सराहना करते हुए कहा कि प्राप्त प्रविष्टयों में से श्रेष्ठ प्रविष्टियों का चयन करना कठिन कार्य था। निर्णायकों द्वारा चयनित श्रेष्ठ प्रविष्टियों के अनुसार दो प्रतिभागियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इनमें सेंट थॉमस कॉलेज, भिलाई, डॉ जयश्री बालासुभ्रमनियन, तथा शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग, डॉ मौसमी डे शामिल है। द्वितीय स्थान पर रहने वाले प्राध्यापकों में शासकीय खूबचंद बघेल स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भिलाई-3 की प्राध्यापक डॉ रेणु वर्मा तथा शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी भिलाई की डॉ नीता शर्मा है। तृतीय स्थान पर तीन प्राध्यापकों ने स्थान प्राप्त किया है इनमें शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी भिलाई की डॉ कंचन सिन्हा, भिलाई महिला महाविद्यालय, भिलाई की भावना पाण्डेय तथा श्री स्वामी स्वारूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, हुड़को भिलाई की डॉ नीहारिका देवांगन शामिल है।
विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ अरूणा पल्टा, तथा कुलसचिव डॉ सी.एल. देवांगन ने विजेता प्राध्यापकों को बधाई दी है। अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ प्रशान्त श्रीवास्तव ने बताया कि सभी विजेता प्राध्यापकों को पुरस्कार प्रमाणपत्र प्रेषित किया जा रहे हैं।

Leave a Reply