• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

सीए की मई की परीक्षाएं रद, नवम्बर चक्र में होंगे समाहित

Jul 14, 2020

ICAI cancels examsनई दिल्ली । भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (Institute of Chartered Accountants of India, ICAI) ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में बताया कि देश में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मई चक्र के लिए 29 जुलाई से 16 अगस्त के दौरान आयोजित की जाने वाली प्रस्तावित सीए की परीक्षाएं रद कर दी गई हैं। जस्टिस एएम खानविलकर की अध्यक्षता वाली पीठ को ICAI के वकील ने बताया कि अब मई चक्र की परीक्षा को नवंबर 2020 चक्र की सीए परीक्षा में शामिल कर दिया जाएगा।सर्वोच्चप न्याबयालय उस याचिका पर सुनवाई कर रहा था जिसमें आईसीएआई द्वारा उम्मीदवारों को दिए गए ऑप्ट आउट के विकल्प को चुनौती दी गई थी। याचिका में आरोप लगाया गया है कि उक्तु विकल्प सीए की मई माह में होने वाली परीक्षा देने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए पक्षपाती है। अदालत ने आईसीएआई के वकील की दलील सुनने के बाद याचिका का निबटारा कर दिया। याचिकाकर्ता के वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने सीए की परीक्षाओं से संबंधित कुछ पहलुओं की ओर न्यायाल का ध्यान आकर्षित किया। याचिका में देशभर में सीए की परीक्षाएं आयोजित कराने के लिए और परीक्षा सेंटर्स को बढ़ाए जाने की मांग की गई थी।

Leave a Reply