• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

सीबीएसई 12वीं में केपीएस नेहरू नगर के उत्कृष्ट परिणाम, 106 को 90 फीसद से अधिक अंक

Jul 18, 2020

KPS Nehru Nagar 12th Boardभिलाई। सीबीएसई द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं की परीक्षा में केपीएस नेहरू नगर के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 100 फीसद सफलता हासिल की है। 557 विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दिलाई थी जिसमें से 106 बच्चों ने 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त किये हैं। 96.2 फीसद अंकों के साथ नयन कुमार पंडा (कॉमर्स) ने विद्यालय प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान बनाया। गणित विषय के साथ प्राची लोखंडे ने 96 तथा बायोलॉजी विषय के साथ अफशा कुरैशी एवं कॉमर्स की रिशा रिफत ने 95.8 फीसद के साथ दूसरे एवं तीसरे स्थान पर कब्जा किया। इस परीक्षा में कुल 17 विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में 100 प्रतिशत अंक हासिल कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। विद्यालय की हिमानी क्षतिजा, चित्रा सरकार, आकांक्षा श्रीवास्तव, पूजा मोटवानी, प्रियांशा उपाध्याय, सार्थक कुमार जैन एवं रितिका ने पेंटिंग में, रिचा पांडे, शिवानी अग्रवाल, नोविका कानोजे, सेजल केशरी, राशी बोहरा, वंशिका अग्रवाल, शुभी जैन एवं हनी अग्रवाल ने कथक में तथा प्राची लोखंडे, प्रियम मिश्रा ने फिजिकल एजुकेशन में उच्च प्रदर्शन किया है।

Leave a Reply