• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में पालक शिक्षक संघ का गठन

Oct 14, 2020

PTA-2020 of SSMVभिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई में पालक शिक्षक संघ का गठन ऑनलाइन जूम मीटिंग के द्वारा किया गया। पालकों की सर्वसम्मति से अध्यक्ष श्री राम नारायण सिंह पिता अमन सिंह, बी.ए. प्रथम वर्ष, उपाध्यक्ष डीकेश्वरी साहू माता चंचला साहू, बीएससी प्रथम वर्ष, सचिव डॉ रक्षा सिंह, निदेशक एवं प्राचार्य, प्रभारी प्राध्यापक श्रीमती कंचन सिन्हा, प्राध्यापकों की ओर से संघ के सदस्य डॉ वंदना सिंह, डॉ. सुषमा दुबे एवं श्रीमती उज्जवला भोंसले तथा पालकों की ओर से संघ के सदस्य के. कृष्णा राव पिता के दिव्या राव, बीएससी प्रथम वर्ष, श्री जयेश राठौर पिता श्रुति राठौर, बीसीए प्रथम वर्ष, श्रीमती रीना राय माता गौरव राय, बीकॉम प्रथम वर्ष, श्री सुनील शर्मा पिता निशा शर्मा बीसीए प्रथम वर्ष चुने गए। संघ की सदस्य डॉ वंदना सिंह ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के जरिए महाविद्यालय की उपलब्धियों के विषय में जानकारी प्रदान दी। पालकों ने महाविद्यालय के विभिन्न गतिविधियों के विषय में जानकारी प्राप्त कर महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के हितार्थ प्रारंभ किए गए ऑनलाइन क्लासेस की प्रशंसा की। महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्य डॉ. रक्षा सिंह ने पालकों का स्वागत किया तथा महाविद्यालय के द्वारा चलाए जा रहे ऑनलाइन क्लासेस के विषय में विस्तार से बताया। उन्होंने श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के यूट्यूब चैनल, लेक्चर चैनल, गूगल क्लास रूम एवं ’आरंभ एप’ के विषय में जानकारी दी। उन्होंने संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के नामों की घोषणा करते हुए उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी। महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को बधाई देते हुए आशा जताई कि यह संघ महाविद्यालय की प्रगति के लिए हमेशा प्रयासरत रहेगा तथा भविष्य में महाविद्यालय की सभी गतिविधियों में सहभागिता करेगा। महाविद्यालय पालक शिक्षक संघ के बैठक में महाविद्यालय के समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष एवं संघ के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply