• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरूपांनद महाविद्यालय में दीया बनाओ कार्यशाला का आयोजन

Oct 31, 2020

Gobar Diya Diwaliभिलाई। स्वामी श्री स्वरूपांनद सरस्वती महाविद्यालय हुडको भिलाई में दीया बनाओ कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य इस दीवाली पर अपने आशियाने को अपने हाथो से रौशन करना था। पिछले 10 वर्षों से पेडेलाइफ की सुपर स्पेशलिस्ट विनिता गुप्ता ने यह प्रशिक्षण दिया। उन्होंने मिट्टी से, गोबर से पेडेलाइफ से विभिन्न प्रकार के दिये बनाने का प्रशिक्षण दिया।  100 से अधिक प्रतिभागियों ने इस कार्यशाला में ऑनलाइन भाग लेकर दीया बनाना सीखा। कार्यशाला के उपरान्त प्रतिभागियों के लिए दीया बनाते हुए विडियो भेजने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निर्णायक विनिता गुप्ता थी। साथ ही साथ नवरात्रि के अवसर पर आयोजित ऑनलाइन गरबा प्रतियोगिता के पुरस्कारों की भी घोषणा की गई। निर्णायक पल्लवी व्यास थी। महाविद्यालय के सीओओ डॉ दीपक शर्मा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में घर पर ही दिया बनाकर आप उद्यमिता की ओर अपना एक कदम बढ़ा रहे है ये समाज के लिए एक अच्छा कार्य है।
प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला ने कहा इस दीपावली में हम घर में ही दीया बनाकर अपने घर को रौशन कर सकते है। घर में हम अपनी रूचि व साधन की उपलब्धता के आधार पर आकर्षक और किफायती दाम में दीये बना सकते है। इस प्रकार के बनाये गये दीये ईको-फ्रेंडली होते है। इस बार कोरोना के कारण विद्यार्थी गरबा नृत्य नही कर पा रहे है अतः विद्यार्थियों की प्रतिभा को प्रस्फुटित करने के उद्देष्य से ऑनलाईन गरबा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम प्रभारी डॉ रचना पाण्डेय ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि इस कोरोना महामारी में बाजार से दीया खरीदने के बजाए घर पर ही गोबर ओर मिट्टी से दीया बनाकर जलाए तो अच्छा रहेगा साथ ही साथ हम दीया बनाकर उसे गिफ्ट के रूप में अपने रिष्तेदारों को दे सकते है। इससे आपकी सृजनात्मकता का विकास भी होगा और आप इस क्षेत्र में और नया भी सृजन कर सकते है। गरबा प्रतियोगिता में प्रथम – अनुवका शुक्ला कक्षा 11वीं, डी.पी.एस. भिलाई, द्वितीय दीपिका ठाकुर द्वितीय सेमेस्टर डी.ए.वी. मॉडल कॉलेज, तृतीय स्थान – बबीता और रश्मि सिंह, बी.एस.सी. तृतीय वर्ष, सांत्वना- अनिता अग्रवाल, डॉ. दुर्गा त्रिपाठी, सहा.प्रा. प्रिज्म कॉलेज
विजयी प्रतियोगियों का परिणाम इस प्रकार है – प्रथम – संजिता पॉल -बीएड -तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय -प्रतिभा सिन्हा- बीएड -प्रथम सेमेस्टर, तृतीय- नीता यादव -एम.एड. -प्रथम सेमेस्टर
सांत्वना- प्रीति, अंकिता – बीकॉम -प्रथम सेमेस्टर, धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम प्रभारी डॉ पूनम शुक्ला ने किया।

Leave a Reply