• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

सड़क सुरक्षा जागरूकता में संतोष रूंगटा समूह के विद्यार्थी दे रहे भागीदारी

Feb 13, 2021

Traffic safety drive by Santosh Rungta Group studentsभिलाई . सडक़ सुरक्षा सप्ताह में अपनी भागीदारी देने संतोष रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थी भी शामिल हो गए हैं। सोमवार को इंजीनियरिग और साइंस के विद्यार्थियों ने सडक़ सुरक्षा की थीम पर ऑनलाइन पोस्टर मेंकिंग और स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता कराई। विद्यार्थियों ने सुझाव भी दिए। एक छात्र ने कहा कि सभी चार पहिया गाडिय़ों में एयर बैग को अनिवार्य कर देना चाहिए। यानी जैसे सीट बेल्ट नहीं लगाने पर चालान काटा जाता है, वैसे ही एयरबैग के बिना गाडिय़ों पर भी कार्रवाई हो। बता दें कि सरकार ने कॉलेजों को खोलने की मंजूरी अभी नहीं दी है। इसलिए विद्यार्थियों ने सड़क़ सुरक्षा सप्ताह के बारे में लोगों को जागरूक करने नया तरीका निकाला है। विद्यार्थी अपने-अपने घरों में है, और क्षेत्र विशेष के लोगों को अवेयर करने पोस्टर बैनर लेकर सडक़ पर ट्राफिक पुलिस के साथ खड़े हो रहे हैं। पोस्टर में लोगों को हेलमेट लगाने व ट्राफिक नियम नहीं तोडऩे की सीख दी जा रही है। आम लोगों से अपील की जा रही है कि अपनी गाडिय़ों का इंश्योरेंस समय पर रिन्यूवल कराएं ताकि समय पडऩे पर आप के साथ दूसरा व्यक्ति भी आर्थिक मुसीबत का सामना न करें। गाड़ी चलाते हुए मोबाइल पर बात करने के नुकसान भी लोगों को समझाए जा रहे हैं। यह कार्यक्रम कॉलेज एनएसएस विंग के द्वारा संचालित किया जा रहा है।

Leave a Reply