• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एमजे कालेज में साइबर क्राइम पर एक दिवसीय वेबीनार

May 18, 2021
Webinar on cyber crime at MJ College

भिलाई। तेजी से बढ़ती इंटरनेट की दुनिया को ध्यान में रखते हुए एमजे कालेज के आईक्यूएसी तथा विमेन सेल के संयुक्त तत्वावधान में एक वेबीनार का आयोजन किया गया। राजनांदगांव जिला पुलिस की डीएसपी सुरेशा चौबे वेबीनार की मुख्य वक्ता थीं। महाविद्यालय की डायरेक्टर डॉ श्रीलेखा विरुलकर के निर्देशन में आयोजित वेबीनार की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे ने की।आईक्यूएसी प्रभारी अर्चना त्रिपाठी, शिक्षा संकाय की प्रभारी डॉ श्वेता भाटिया सहित अन्य प्राध्यापकों की उपस्थिति में आयोजित इस वेबीनार को संबोधित करते हुए डीएसपी सुरेशा चौबे ने कहा कि आज अधिकांश लोग इंटरनेट पर अपना काफी समय गुजार रहे हैं। अध्ययन, अध्यापन के लिए तो इसका उपयोग हो ही रहा है साथ ही वाणिज्यिक गतिविधियों का संचालन भी इसके माध्यम से हो रहा है। आजकल अधिकांश बिलों की भुगतान किसी न किसी ऐप के जरिए हम सीधे अपने खाते से कर रहे होते हैं। इसके अलावा सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी हमारी सक्रियता बढ़ी है। इसने जहां जिन्दगी को आसान बना दिया है वहीं इसके खतरनाक पहलू भी हैं।
सोशल मीडिया का उपयोग करते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखने की उन्होंने जरूरत बताई। उन्होंने विभिन्न उदाहरणों के द्वारा स्पष्ट किया कि किस तरह साइबर अपराधी हमें परेशान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अधिकांश लोग लोकलाज के भय से इन घटनाओं की सूचना साइबर सेल को नहीं देते पर इससे न केवल अपराधी के हौसले बढ़ते हैं बल्कि कभी कभी आगे चलकर बड़ी मुसीबतें भी खड़ी हो जाती हैं। बैंकिंग और लेन देन संबंधी व्यवहार के मामले में सचेत करते हुए उन्होंने कहा कि ऐप के माध्यम से भुगतान करने वालों को अपने खाते के बैलेंस को समय समय पर चेक करते रहना चाहिए। किसी भी तरह की अवांछित गतिविधि पाये जाने पर तत्काल उसकी सूचना संबंधित बैंक एवं पुलिस को देनी चाहिए। समय पर सूचना देने पर आप बड़े नुकसान से बच सकते हैं।
कार्यक्रम का संचालन गायत्री गौतम ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ श्वेता भाटिया ने किया।

Leave a Reply