• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

कोविड मरीजों में एंटीकोएगुलेंट्स पर राष्ट्रीय चर्चा में भाग लेंगे हाइटेक के विशेषज्ञ

May 19, 2021
Hitek specialist Dr Kaushik to address national webinar

भिलाई। हाइटेक सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल के श्वांस रोग विशेषज्ञ डॉ प्रतीक कौशिक 20 मई को होने वाले राष्ट्रीय परिचर्चा में भाग लेंगे। चेस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजिस इस परिचर्चा में एंटीकोएगुलेंट्स (रक्त में थक्का बनने से रोकने) के उपयोग पर सवाल जवाब होंगे। रात 8 बजे से ऑनलाइन होने वाली इस परिचर्चा में एक घंटे का सवाल जवाब भी होगा जिसमें सभी विशेषज्ञ अपने अनुभवों को साझा करेंगे।इस परिचर्चा का संचालन अपोलो नवी मुम्बई की श्वांस रोग विशेषज्ञ डॉ टीके जयलक्ष्मी करेंगी। परिचर्चा में भाग लेने वाले अन्य विशेषज्ञों में अपोलो हॉस्पिटल इंदौर के छाती रोग विशेषज्ञ डॉ प्रमोद झावर, ऑर्किंड एवं राजस्थान हॉस्पिटल की श्वांस रोग विशेषज्ञ डॉ श्वेता गार्गिया तथा राठी अस्पताल जोधपुर के विशेषज्ञ डॉ अंकित राठी भी संबोधित करेंगे।

Leave a Reply