• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

नर्सेस डे पर हाइटेक प्रबंधन एवं चिकित्सकों ने नर्सों का जताया आभार

May 12, 2021
Hitek appreciates role of nurses on Nursing Day

भिलाई। इंटरनेशनल नर्सिंग डे के अवसर पर आज हाइटेक सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल में नर्सों के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अस्पताल के निदेशक मनोज अग्रवाल ने कहा कि नर्सों के बिना किसी भी हेल्थ केयर सिस्टम की कल्पना नहीं की जा सकती। कोविड काल में चिकित्सकों के साथ ही नर्सों ने भी 12-12 घंटे के लम्बे शिफ्ट में काम कर अपने समर्पण का परिचय दिया है।Nursing Day at Hitek Hospitalकोविड टीम के प्रभारी डॉ प्रतीक कौशिक ने अपनी नर्सिंग टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे समय में जब लोग अपने परिवार के लोगों को भी अकेला छोड़ दे रहे थे, तब इन नर्सों ने बिना संक्रमण या अपनी जान की परवाह किये लगातार काम किया। डॉ आकाश बख्शी ने कहा कि इस दौरान हमारी नर्सिंग टीम ने अपनी दृढ़ता, कौशल एवं समर्पण की अनूठी मिसाल कायम की है। डॉ राजेश सिंघल, डॉ नवील शर्मा, डॉ जेनी अनूप कुमार एवं डॉ अपूर्व वर्मा ने भी नर्सिंग टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता जताई।
इस अवसर पर निदेशक परवेज खान, डॉ गरिमा बालपांडे, डॉ राहुल ठाकुर, डॉ दीपक बंसल, डॉ मिथलेश देवांगन, नर्सिंग अधीक्षक स्मिता उके, रजनी सजी, अनिला थॉमस सहित अस्पताल प्रबंधन एवं प्रशासन के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply